बिलासपुर। उपायुक्त ऋगवेद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कीरतपुर से नेरचौंक तक निर्माणाधीन फोरलेन से प्रभावित परिवारों की समस्याओं को सुनने तथा उनका मौके पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में 11 सदसीय समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि समिति फोरलेन सड़क निर्माण से प्रभावित परिवारों की समस्याओं को सुनेगी। गठित समिति में उपायुक्त बिलासपुर समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि पुलिस अधीक्षक, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण, दसम वृत, अधीक्षण अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य वृत, वन मंडल अधिकारी, सम्बन्धित उपमंडल अधिकारी नागरिक, भू-अर्जन अधिकारी विशेष भू-अधिग्रहण ईकाई राष्टीय राजमार्ग प्राधीकरण, अधिशाषी अभियंता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, परियोजना निदेशक पीआईयू-मंडी बागला मुहाल चक्कर डाॅ. नागचला, परियोजना निदेशक आईएलएंडएफएस गांव कुडडी तथा सम्बन्धित तहसीलदार नायब तहसीलदार को समिति का सदस्य बनाया गया है।
समिति 18 अप्रैल को 11 बजे पंचायत घर स्वाहण में तथा स्वाहण पंचायत क्षेत्र, थापना में सांय 3 बजे कुटैहला पंचायत क्षेत्र और जोल शिव मंदिर में सांय 4 बजे टाली पंचायत क्षेत्र और 21 अप्रैल को पंचायत घर कल्लर में 11 बजे कल्लर तथा नौणी पंचायत क्षेत्र तथा सांय 3 बजे पंचायत घर कोठीपुरा में कोठीपुरा पंचायत क्षेत्रों का निरिक्षण करेगी।उन्होंने प्रीाावित परिवारों से आहवान किया है कि कार्यक्रमानुसार मौका स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम सरदार पटेल की आत्मा को संतोष प्रदान करते हैं : अमित शाह
पूरे देश के लिए मुफ्ती परिवार बीमारी, हिंदुत्व पर टिप्पणी करने से बचें : अजय आलोक
मैं डंके की चोट पर कहती हूं कि 'हिंदुत्व' एक बीमारी है : इल्तिजा मुफ्ती
Daily Horoscope