भावानगर। निचार के गरादे गांव में श्याम सरणी पत्नी स्र्वगीय रामदेव के दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई व देखते ही देखते आग श्यामसरणी के ही अन्य तीन मंजिला भवन तक जा पहुंची। आग लगने के समय घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। घटना कल दोपहर बाद करीब तीन बजे की है। सूचना मिलने पर निचार चौकी व भावानगर थाने से भी पुलिस दल मौके पर पंहुच गया व आग बुझाने की कोशिशें तेज कर दी। आग इतनी विकराल थी कि जब तक लोग आग बुझा पाते, तब तक सब कुछ राख हो चुका था। हालांकि जेएसडब्ल्यू व अग्नि शमन विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची परन्तु हमेशा की तरह सब कुछ भस्म हो चुका था। एसडीएम भावानगर सुरेंन्द्र मोहन भी राहत कार्य का जाएजा लेने घटना स्थल पर मौजूद थे।
अमेजोनिया-1 मिशन अंतरिक्ष सुधार में एक नए युग की शुरुआत : PM मोदी
गुलाम नबी आजाद ने की पीएम मोदी की तारीफ
गहलोत और पायलट के बीच सुलह कराने की माकन की कोशिश रंग लाई
Daily Horoscope