यमुनानगर। यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह एक युवक ट्रेन की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा गया। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यह दर्दनाक हादसा हुआ, जिसके कारण युवक का शरीर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जीआरपी थाना के एएसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह सात बजे के करीब उन्हें सूचना मिली कि प्लेटफार्म नंबर एक पर एक युवक ट्रेन के नीचे आ गया है। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि मृतक का चेहरा इतना क्षतिग्रस्त हो चुका है कि उसकी पहचान करना कठिन है। मृतक के पास से किसी भी पहचान पत्र का पता नहीं चला है, केवल उसकी सलेटी रंग की पैंट और नीली रंग की कमीज ही पहचान के लिए मौजूद है।
पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और आसपास के थानों में शिनाख्त के लिए सूचना भेज दी है। जैसे ही मृतक की पहचान होगी, शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुतिन ने जमकर की भारत की तारीफ, पीएम मोदी को फिर बताया अच्छा मित्र
पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव ने जूनियर डॉक्टरों को पत्र लिखा, बैठक का भेजा प्रस्ताव
लोहरदगा में कुएं से महिला और तीन बच्चों के शव बरामद
Daily Horoscope