यमुनानगर। सहारनपुर मार्ग पर मंडौली लक्कड़ मंडी के नजदीक सोमवार सुबह एक यूपी रोडवेज बस की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक पावेज (21) और शारूख (20), जो यूपी के गांव दूमझेड़ा के निवासी थे, यमुनानगर में मजदूरी कर रहे थे और अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर काम पर जा रहे थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बस की टक्कर से दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय उनके साथ यात्रा कर रहे गांव के दो अन्य युवक भी बस की चपेट में आ गए। इनमें से एक, सागीर (20) गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका साथी बाल-बाल बच गया।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। चालक घटनास्थल से फरार हो गया है। घायल सागीर का इलाज अभी जारी है।
पुतिन ने जमकर की भारत की तारीफ, पीएम मोदी को फिर बताया अच्छा मित्र
पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव ने जूनियर डॉक्टरों को पत्र लिखा, बैठक का भेजा प्रस्ताव
लोहरदगा में कुएं से महिला और तीन बच्चों के शव बरामद
Daily Horoscope