यमुनानगर। जड़ौदा के निकट सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार महिला की जान चली गई। रेनू (42) नामक यह महिला अपने गांव लौटते समय एक बस की चपेट में आ गई। घटना उस समय हुई जब रेनू एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गांव के बाहर पहुंचते ही अचानक बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे रेनू बाइक से गिर गई। बस का पिछले टायर उसे कुचलते हुए निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही रेनू के परिजन और गांववाले मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने रोते-बिलखते हुए उसे अंतिम विदाई दी।
स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि फरार बस चालक को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा ताकि न्याय सुनिश्चित किया जा सके। यह घटना न केवल रेनू के परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए एक शोक का विषय बन गई है।
तुर्की के इजमिर में घर में आग लगने से पांच बच्चों की मौत
यूएई में प्रशिक्षण विमान दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, एक लापता
प्रधानमंत्री मोदी 13 नवंबर को बिहार को 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का देंगे तोहफा
Daily Horoscope