यमुनानगर। जिले के जीआरपी थाना पुलिस की टीम ने रादौर रोड स्थित रेलवे बाईपास अंडर ब्रिज पुल के पास एक युवक को 40 लाख 73 हजार 500 रुपये के साथ गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश के अनुसार, पुलिस अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग कर रही थी, तभी उन्हें एक युवक पर शक हुआ, जो पिठू बैग लेकर इधर-उधर भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने युवक को पकड़ा और बैग की तलाशी ली, जिसमें से यह बड़ी रकम बरामद हुई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गिरफ्तार युवक की पहचान अक्षय कुमार के रूप में हुई, जो यमुनानगर के चौधरी कॉलोनी, आजाद नगर का निवासी है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने उच्च अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी और एसपी महोदय सुमित कुमार के आदेश के बाद आयकर विभाग के अधिकारियों से भी इस मामले में संपर्क किया गया।
पुलिस पूछताछ में अक्षय कुमार ने बताया कि वह यह रकम यमुनानगर के शादीपुर निवासी असलम खान से लेकर आया था। हालांकि, युवक कोई भी दस्तावेज या प्रमाण नहीं दिखा सका कि यह पैसा वैध है। इसके बाद इस मामले की जानकारी पंचकूला आयकर विभाग को दी गई और आरोपी युवक को आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में गहनता से जांच जारी रखी है ताकि पता चल सके कि यह रकम कहां से आई और इसके पीछे किसका हाथ है।
दिल्ली पोस्टर वार ने राजनीतिक माहौल को गरमाया : सियासत के केंद्र में राहुल गांधी
सरकार बनने के बाद सीवर ओवरफ्लो की शिकायतों पर सबसे पहले होगा काम : केजरीवाल
ट्रंप ने रोकी विदेशी मदद, सिर्फ दो देशों को दी छूट, यूक्रेन के लिए बड़ी 'टेंशन'
Daily Horoscope