यमुना नगर। यमुनानगर से जठलाना वाया गुमथला रोड पर चलने वाली बसें समय पर न आने और उनमें भारी भीड़ होने के चलते नांगल गांव के बस अड्डे पर छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर जाम लगाया जाम। डायल 112 सहित जठलाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और छात्र-छात्राओं को समझा बूझकर जाम खुलवाया। बच्चों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा इस आश्वासन के बाद बच्चों ने जाम खोल दिया।
रोडवेज जीएम को दिए पत्र में निशा, संजना, शिवानी, ईशा, मनीषा, वंशिका, साहिब, तनु, आसमा, पायल, नुसरत, संगीता, भावना, काजल, मोनिका, नेहा, वर्षा, मनीषा, साहिब, अंजलि आदि ने बताया कि हम अपने स्कूल कॉलेज में पढ़ने के लिए यमुनानगर जाते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यमुनानगर जतलाना व गुमथला रोड पर बसें समय पर नहीं आती। अगर आती भी हैं तो बसों में यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण हम बसों में नहीं चढ़ पाते और अपने स्कूल कॉलेज जाने से वंचित रह जाते हैं, जिस कारण हमारे कॉलेज स्कूल द्वारा हमारे ऊपर लेट पहुंचने की वजह से जुर्माना लगाया जाता है। ऐसा एक बार नहीं कई बार हो चुका है।
छात्रों ने कहा कि यह समस्या काफी लंबे समय से बनी हुई है। जिस कारण आज हमें मजबूरन जाम लगाना पड़ा। हम सभी छात्र छात्रों ने रोडवेज जीएम के नाम एक पत्र लिखा उसमें यह मांग की कि इस रूट पर दो बसें और लगाई जाए जिनका समय सुबह 8 बजे और यमुनानगर से आने का समय दोपहर 2 बजे का होना चाहिए।
अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमें दोबारा रोड जाम करना पड़ेगा। सड़क पर जाम लगाने के दौरान धर्मेंद्र बरसान, राणा दानम सिंह नागल, शाहरुख नाहरपुर अमन नागल, सतीश पंडित, कर्मचंद उन्हेड़ी, शन्टि राणा आदि उपस्थित रहे ।
करनाल में थार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को लगभग एक किलोमीटर तक घसीटा
स्पेन में बाढ़ से कम से कम 205 लोगों की मौत, पीएम सांचेज ने किया पूरे सहयोग का वादा
पेंटागन ने की मध्य पूर्व क्षेत्र में नई तैनाती की घोषणा
Daily Horoscope