यमुना नगर। बीजेपी-जेजेपी नेताओं के बयान इन दिनों हरियाणा की राजनीति में सियासी हलचल पैदा कर रहे हैं। वही अब इस कड़ी में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और यमुनानगर के मेयर मदन चौहान ने जेजेपी पर सियासी हमला किया है। उन्होंने कहा कि जेजेपी केवल पार्टनर है, सरकार बीजेपी की है। यह सरकार मनोहर लाल की है, दुष्यंत चौटाला की नहीं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के सवाल के जवाब में कहा कि हमने जेजेपी साथ कोई एजेंडा नहीं बनाया। जो वादे हमने किए उन्हें पूरा किया है। चाहे वो महिलाओं को आरक्षण देने की बात हो. युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार देने की बात हो या 3 हजार पेंशन देने की बात हो। हमने अपने सभी पूरे वादे किए हैं। हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है। जो भी मामले सामने आए सब पर कार्रवाई की गई है। ज्यादातर मामले हमारी सरकार ने ही उजागर किए और उन पर कार्रवाई की गई।
मेयर ने शहरी स्थानीय निकायों में पिछड़ा वर्ग (ए) को आरक्षण देने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। उन्होंने इसके लिए मेयर ने सीएम का आभार जताया। कहा कि हर अंतिम व्यक्ति के लिए सरकार काम कर रही है। अब देखना होगा मेयर मदन चौहान का यह बयानबाजी कही गठबंधन में दरार तो नहीं डाल देगी। फिर इस पर अब जेजेपी कोई बड़ा बयान देगी।
कनाडा में भारतीय राजनयिक मिशनों के बाहर खालिस्तानी समर्थक विरोध-प्रदर्शन
पीएम मोदी ने रोजगार मेले के तहत 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए
26/11 मामला: मुंबई की अदालत आरोपी राणा के खिलाफ नए आरोपपत्र पर करेगी सुनवाई
Daily Horoscope