यमुनानगर। निरंकारी सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की पावन छत्रछाया में 3 नवंबर को तेजली रोड पर ई.एस.आई. हॉस्पिटल के पीछे स्थित ग्राउंड में होने वाले निरंकारी समागम की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। इस कार्यक्रम में सतगुरु माता जी के साथ निरंकारी राजपिता रमित जी भी शामिल होंगे, जिससे श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है।
समागम की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए संयोजक बलदेव सिंह ने बताया कि आस-पास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इस समागम में श्रद्धालुओं की सभी प्रकार की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। विशाल पण्डाल का निर्माण किया जा रहा है, जहां श्रद्धालु एकत्र होकर सत्संग का आनंद ले सकेंगे। दूर बैठे श्रद्धालुओं के लिए बड़ी एल ई डी स्क्रीन की भी व्यवस्था की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके अतिरिक्त, श्रद्धालुओं के लिए विशाल लंगर स्थल तैयार किया जा रहा है, जहां वे एक साथ बैठकर लंगर ग्रहण करेंगे। समागम स्थल पर पीने के पानी की व्यवस्था, कैंटीन, निरंकारी प्रकाशन, खोया-पाया कार्यालय, निःशुल्क डिस्पैंसरी और शौचालयों की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
तेजली रोड के बाहर एक भव्य प्रवेश द्वार भी तैयार किया गया है। इसके अलावा, जो भक्त प्रभु परमात्मा की जानकारी चाहते हैं, उनके लिए ब्रहमज्ञान कक्ष का भी निर्माण किया जा रहा है।
समागम की सूचना को आमजन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग्स लगाए गए हैं और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से समागम स्थल तक निःशुल्क गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए निरंकारी सेवादल के जवान विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवाएं देंगे। वहीं, जगाधरी रोड स्थित संत निरंकारी भवन को भी भव्य रूप से सजाया गया है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन का सहयोग भी समागम की सफलतापूर्वक व्यवस्था के लिए लिया गया है। समागम में शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों के आने की संभावना है, जो इस धार्मिक आयोजन को और भी विशेष बनाएगा।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope