• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनेगी, खामियों पर करेंगे मंथन : कंवरपाल गुर्जर

NDA government will be formed for the third time under the leadership of Narendra Modi, will brainstorm on the flaws: Kanwarpal Gurjar - Yamunanagar News in Hindi

यमुनानगर। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि सभी विपक्षी दलों के एकजुट होने के बाद भी हरियाणा में भाजपा का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। भाजपा मजबूती के साथ चुनाव लड़ी और पांच सीटों पर जीत दर्ज की। हालांकि, हमारा टारगेट दस सीटों का था। जनता ने तीसरी बार भी हमें बहुत बड़ा समर्थन दिया है।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है, जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। जिन सीटों पर कुछ खामियां हैं, उस पर मंथन किया जाएगा और उसकी समीक्षा की जाएगी। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी। इस चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस ने आरक्षण और संविधान के नाम पर लोगों को बहकाया, वह जनता समझ गई। विधानसभा चुनाव में अभी समय है और निश्चित तौर पर हम हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरे देश और हरियाणा में जिस प्रकार से जनहित की नीतियों को लागू किया, हर वर्ग के लिए कार्य किया, पूर्व की सरकारों के पक्षपात को खत्म किया, उससे जनता बेहद खुश है। भाजपा ने योग्यता के आधार पर रोजगार दिया, सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक के नारे को धरातल पर सिद्ध करके दिखाया है। किसानों के हित में अनेकों योजनाएं चलाई, हरियाणा सरकार 14 फसलों की खरीद एमएसपी पर कर रही है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में पूर्व की सरकारों के समय यह धारणा बन गई थी कि संसाधनों पर केवल उसी का हक है जिसकी सरकार है। लेकिन, हमने उस धारणा को खत्म किया। हमारी सरकार ने प्रदेश में जाति, मजहब के नाम पर किसी प्रकार का कोई पक्षपात नहीं किया। युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी दी गई और जरूरत के हिसाब से पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाए गए। पूर्व की सरकारों के समय जनता का सरकार से विश्वास उठ गया था, भाजपा ने जनता में अपना विश्वास कायम किया है।

चुनाव के समय में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा जनता को बहकाने के विषय में अपनी राय देते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जनता को बहकाने की बातें की जाती हैं, मुझे लगता है कि आने वाले समय में इस पर कुछ बदलाव जरूर होंगे। कोई भी दल अगर जनता को बहकाने का काम करता है तो इस प्रकार की छूट किसी को भी नहीं दी जानी चाहिए। राजनीतिक दल या तो विकास कार्यों के बारे में चर्चा करें या मौजूदा सरकार के गलत काम की आलोचना करें। मेरा ऐसा मानना है कि भविष्य में शायद इस पर कुछ नियम जरूर बनेंगे।

विपक्ष द्वारा ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल उठाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि देश में निष्पक्ष चुनाव हुए हैं। पूर्व की सरकारों में किस प्रकार से बूथ कैप्चरिंग और हिंसा होती थी, वह सब जानते हैं। मौजूदा समय में बिल्कुल निष्पक्ष रूप से चुनाव हुए हैं, लेकिन बेशर्मी के साथ फिर भी कोई आरोप लगाता है तो गलत है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-NDA government will be formed for the third time under the leadership of Narendra Modi, will brainstorm on the flaws: Kanwarpal Gurjar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: yamunanagar, lok sabha elections, haryana, cabinet minister kanwarpal gurjar, bjp, narendra modi, nda, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, yamunanagar news, yamunanagar news in hindi, real time yamunanagar city news, real time news, yamunanagar news khas khabar, yamunanagar news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved