• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सरकार मदद करेगीः मुख्यमंत्री

Government will help Haryana Sikh Gurdwara Management Committee: Chief Minister - Yamunanagar News in Hindi

यमुना नगर। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहाकि हरियाणा के ऐतिहासिक गुरुद्वारों को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संचालित किया जाएगा। इसके लिए कमेटी को जो भी जरूरत होगी सरकार उन्हें पूरा करेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को गुरुद्वारा श्री थड़ा साहिब जोडिय़ा में आयोजित होला-मोहल्ला समागम में शिरकत कर रहे थे। सबसे पहले उन्होंने गुरुद्वारे में माथा टेका और आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सिरोपा भेंट कर सम्मानित भी किया गया। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलजुल कर काम करेंगे तो बहुत बरकत होगी। उन्होंने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को आश्वासन दिलाया कि वह हर समय उनके साथ है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, महिलाएं इन योजनाओं का लाभ उठाएं।
मुख्यमंत्री ने होला-मोहल्ला समागम के बारे में बताया कि इस त्योहार की शुरुआत दशम गुरु श्री गोबिंद सिंह जी ने की थी। होला-मोहल्ला का त्योहार बहादुरी और ताकत का त्योहार है। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने इसकी शुरुआत सिखों में वीरता का रंग भरने के लिए की थी। हमें अपने गुरुओं के बलिदान को कभी नहीं भुलाना चाहिए। इस त्योहार के जरिये उन्हें सिखों को वीरता, एकता व शांति का संदेश दिया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने देखा कि उत्तर भारत में मुगलों द्वारा लोगों पर ज्यादा जुल्म किए जा रहे है तो उनका मुकाबला करने के लिए उन्होंने अपने वीर सैनिक बंदा सिंह बहादुर को इसकी जिम्मेवारी सौंपी। उन्होंने डट कर मुकाबला किया और इसी क्षेत्र के लौहगढ़ में अपनी पहली राजधानी बनाई। संत निश्चल सिंह ने यमुनानगर में गरीबों की सेवा की और वर्ष 1952 में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की आवाज उठाकर यहां महिला शिक्षण संस्था स्थापित की। हमें ऐसे महान संत के पद चिन्हों पर चलना चाहिए।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बाबा कर्मजीत सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरु के सच्चे सेवक है। उन्होंने इस कार्यक्रम में पहुँच कर यह साबित भी कर दिया है। इस अवसर पर उन्होंने आश्वसन दिलाया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी समाज के कल्याण में भी बढ़-चढ़कर भाग लेगी और सरकार का सहयोग करेगी।
पंजाबी साहित्य अकादमी हरियाणा के उपाध्यक्ष स. गुरविन्द्र सिंह धमीजा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन में अहम भूमिका निभाई है और आगे भी उनका हर संभव सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी को सरकार के साथ सहयोग करने की जरूरत है। होला-मोहल्ला समागम में शिक्षा मंत्री कंवरपाल, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, मेयर मदन चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजपा नेता रामेश्वर चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Government will help Haryana Sikh Gurdwara Management Committee: Chief Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana government, haryana sikh gurdwara management committee, chief minister manohar lal, yamuna nagar, haryana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, yamunanagar news, yamunanagar news in hindi, real time yamunanagar city news, real time news, yamunanagar news khas khabar, yamunanagar news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved