यमुनानगर। मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम व आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से शुक्रवार काे छापा मारकर अवैध रूप से चल रहे देसी शराब के ठेके को सील कर दिया। मौके पर गोदाम में रखी शराब के सैंपल भी सील कर आगामी जांच के लिए अधिकारी अपने साथ ले गए। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
शुक्रवार को गांव फैजपुर में हाई-वे के नजदीक संचालकों के द्वारा एक देसी शराब का ठेका निर्धारित नियमों के अनुसार खोला गया था। संचालकों ने नियमों को ताक पर रखकर एक ओर अवैध ठेका निर्धारित दूरी से कम दूरी पर खोलकर चला रहे थे। जिसका गांव वालों ने भी विरोध किया था और इसकी शिकायत भी की थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आबकारी विभाग के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़न दस्ते के कार्यालय में दी गई शिकायत पर यहां पर चल रहे अवैध रूप से देसी शराब के ठेके पर आज छापा मारा गया। यहां पर ठेके को निर्धारित नियमों के अनुसार हाई-वे से 220 मीटर की दूरी की बजाए 95 मीटर की दूरी पर संचालकों के द्वारा यह अवैध ठेका चलाया जा रहा था।
ठेके के अंदर रखे स्टॉक की भी रजिस्टर के अनुसार जांच की गई है। गोदाम में रखी शराब के सैंपलों को भी सील किया गया है। जिसकी जांच की जाएगी और उसके अनुसार रिपोर्ट तैयार करके आगामी कार्रवाई के लिए मुख्यालय में भेज दी जाएगी।
टाटा महिला प्रीमियर लीग की नीलामी : नाइट, डॉटिंग को 50 लाख रुपये का रिजर्व प्राइस मिला
हिंदुत्व एक बीमारी, महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने लिखा विवादित सोशल मीडिया पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में रेलवे के 73,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है : अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope