• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नशामुक्त हरियाणा का संदेश लेकर पंचकूला पहुँची साईक्लाथोन ने यमुनानगर में किया प्रवेश

Cyclothon, which reached Panchkula with the message of drug-free Haryana, entered Yamunanagar - Yamunanagar News in Hindi

यमुना नगर। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृख्ंला में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के उदेश्य से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नशामुक्त हरियाणा के संदेश के साथ प्रदेश के नागरिकों को जागरूक कर रही साईक्लोथोन पंचकूला में रात्रि ठहराव के बाद रविवार को पूरे जोश और उत्साह के साथ लोगों को जागरूक करते हुए यमुना नगर में प्रवेश कर गई। इससे पहले उपायुक्त सुशील सारवान ने ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम, सैक्टर-3 से नशा मुक्त हरियाणा साईक्लोथोन को झंडी दिखाकर रवाना किया और अपने संबोधन से प्रतिभागियों में जोश भरा। साइक्लोथॉन को पुष्प वर्षा और वंदेमातरम और भारत माता की जय के नारों के उदघोषों के साथ रवाना किया गया। इससे पूर्व उपायुक्त और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने स्टेडियम परिसर में पौधारोपण भी किया।
अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, हरियाणा बाल कल्याण परिषद की महासचिव रंजीता मेहता, पब्लिसिटी एडवाइजर तरूण भंडारी, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने भी प्रतिभागियों और स्टेडियम के प्रशिक्षुओं का मनोबल बढाया।
हॉकी ओलंपियन हरपाल सिंह भी पहुंचे यात्रा के प्रतिभागियों में जोश भरने इसके अलावा हॉकी ओलंपियन हरपाल सिंह, ताइक्वांडो की अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी दिक्षा, अंतरराष्ट्रीय स्तर के बाक्सिंग खिलाड़ी रूद्र दांगी और बॉक्सिंग की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी निधी ढुल ने भी अपनी उपस्थिति से प्रतिभागियों में जोश भरा।
इस मौके पर उपायुक्त ने साइकिलिंग की होनहार और उभरती हुई खिलाडी अनिशा को साइकिल भेंट की। अनीशा साइकिलिंग की एक बेहतरीन खिलाडी है और गरीब परिवार से संबंध रखती है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से नशामुक्त हरियाणा साईक्लोथोन की शुरुआत की गई जो प्रदेश के विभिन्न जिलों में नशामुक्ति का संदेश देते हुए कल पंचकूला पहुंची। आज इस साइकिल यात्रा को उसके अगले गंतव्य यमुनानगर के लिए रवाना किया गया है। उन्होने पंचकूलावासियों से अपील की कि वे आगे आकर मुख्यमंत्री के नशामुक्त हरियाणा के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान दें।
सैक्टर -20 स्थित शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचने पर नशामुक्त हरियाणा साईक्लोथान का भव्य स्वागत किया गया। उपायुक्त सुशील सारवान और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ रैली के प्रतिभागियों ने स्कूल में स्थित शहीद मेजर अनुज राजपूत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर शहीद मेजर अनुज राजपूत के पिता श्री कुलबंश सिंह और माता उषा रोहिला भी उपस्थित थे।
स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति और नशा मुक्ति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया। स्कूल के छात्रों द्वारा नशे के दुष्प्रभावों को दर्शाती एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई जिसने खूब वाहवाही बटोरी। उपायुक्त ने स्कूल की बारहवीं की छात्रा हिंमागी शर्मा द्वारा नशा मुक्ति पर दिए गए संदेश से प्रभावित होकर 500 रुपये इनाम स्वरूप भेंट किए और अपना आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप निरीक्षक अशोक कुमार ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई। इसके उपरांत साइक्लोथॉन सार्थक स्कूल सेक्टर- 12 ए पहुची, जंहा उसका भव्य स्वागत किया गया। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उपायुक्त सुशील सारवान ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Cyclothon, which reached Panchkula with the message of drug-free Haryana, entered Yamunanagar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, yamuna nagar, cyclothon, drug free, chief minister manohar lal, outreach program, panchkula, awareness, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, yamunanagar news, yamunanagar news in hindi, real time yamunanagar city news, real time news, yamunanagar news khas khabar, yamunanagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved