जगाधरी। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के नेता अशोक बुवानीवाला ने कहा कि आज हर वर्ग महंगाई और बेरोज़गारी की समस्या से जूझ रहा है। जिसकी वजह से देश का मध्यवर्ग का आदमी जीवन यापन नही कर पा रहा हैं अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले जगाधरी की नई अनाज मंडी में बीती देर रात व्यापारियों की बैठक में बुवानीवाला ने भाजपा पर निशाना साधाते हुए प्रत्याशी वरूण चौधरी के पक्ष मे मतदान करने की अपील की।
बुवानीवाला ने दावा किया कि चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही गरीब परिवारों के घर में एक लाख रुपए आएगा। जबकि भाजपा ने पैसा आपका ये पैसा धन्नासेठों को दिया। 4 जुलाई को सरकार बनते ही महिलाओं के खाते में 8500 रुपए डालें जाएगे। इतना ही नहीं अगले माह फिर अगस्त में 8500 रुपए आएंगे। 30 लाख रोजगार खाली पड़े हैं, सरकार बनते ही वो आपको देंगे। प्रदेश में बदलाव की ब्यार है इसलिए कांग्रेस हरियाणा की सभी 10 सीटें जीतेंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बुवानीवाला ने अग्निवीर योजना से बात की शुरुआत करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान के जवानों को मजदूरों में बदल दिया है। अब दो तरह के शहीद होते हैं। पहला नॉर्मल जवान या अफसर उसके परिवार को पेंशन मिलेगी, शहीद का दर्जा मिलेगा। दूसरा गरीब घर का बेटा जिसको अग्निवीर का नाम दिया है। जिसको न कोई सुविधा नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि ये सेना की योजना नहीं है। ये प्रधानमंत्री के ऑफिस की योजना है। हरियाणा में प्राइवेट सेक्टर में, सरकारी कॉलेज में, ये नौकरियां आपको मिलेंगी।
इस अवसर पर विजय बंसल ने भी कांग्रेस की नीतियों की चर्चा करते हुए समाज के संगठन की शक्ति की हमियत पर बात की। कार्यकारी अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने नगर निकाय में प्रॉपर्टी आईडी व ऑन लाइनपॉटल की ख़ामियां बतलाते हुए भाजपा की नीतियों को जनविरोधी बतलाया। बैठक में प्रमोद गर्ग, प्रदीप अग्रवाल, कस्तूरी लाल, दिपाशु बंसल, आशिस मित्तल, पंकज मित्तल, राकेश गुप्ता, विमल अग्रवाल विनीत अग्रवाल, रक्षा मित्तल के अलावा पार्षद, पूर्व पार्षद, जन प्रतिनिधि अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भागीदारी की।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 'सेवा पखवाड़ा' मनाएगी भाजपा
मनी लॉन्ड्रिंग मामला : AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की बढ़ी मुश्किलें
हरियाणा में गठबंधन की चर्चा के बीच 'आप' ने जारी की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट
Daily Horoscope