• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा में कैंसर, थैलेसीमिया, होमोग्लोबिया रोगियों को मिलेगी 2750 रुपए मासिक पेंशन

Cancer, Thalassemia, Homoglobia patients will get monthly pension of Rs 2750 in Haryana - Yamunanagar News in Hindi

यमुनानगर। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के 7 जिलों में 229 करोड रुपए की लागत से बने स्वास्थ सेवाओं केंद्रों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहाकि हरियाणा में कैंसर, थैलेसीमिया एवं होमोग्लोबिया जैसी बीमारी से पीड़ित लोगों को पेंशन के तौर पर 2750 रुपए महीना मिलेगा। उन्होंने कहा कि 55 ऐसी लाइलाज बीमारियां है जिनका वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन होते ही उस बीमारी से पीड़ित को भी पेंशन के तौर पर 2750 रुपए महीना दिया जाएगा। दूसरी तरफ सीएम खट्टर का विरोध करने की आशंका को लेकर पुलिस आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को ढूंढ-ढूंढ कर हिरासत में लेती नजर आई।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि यमुनानगर के सिविल अस्पताल पर 95 करोड रूपए खर्च आया है। जबकि यमुनानगर समेत पूरे हरियाणा में 229 करोड रुपए की लागत से स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण किया गया है। सिविल अस्पतालों के साथ-साथ पीएचसी व सीएचसी में भी सरकार ने खर्च कर रही है। इससे कई लाइलाज बीमारियों से पीड़ित लोगों को राहत मिली है। इसमें कैंसर थर्ड फोर्थ स्टेज के साथ-साथ थैलेसीमिया और होमोग्लोबिया जैसी घातक बीमारियां शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और कई भाजपा नेता मौजूद थे। गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाएं पहले से काफी बेहतर हैं। लोगों को पहले बीमारी के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ता था। लेकिन अब सभी सेवाएं हर जिले में देने के लिए सरकार काम कर रही है। ऐसे में अगर कहीं डॉक्टरों की कमी है तो उसे भी जल्द पूरा किया जाएगा। अस्पतालों में बेहतर सेवाएं दी जाएंगी।
इधर, मुख्यमंत्री के यमुनानगर पहुंचने पर पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर बैठी थी। वहीं बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की बात कही थी। इसलिए पुलिस जगह-जगह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को ढूंढ ढूंढ कर गिरफ्तार करती हुई नजर आई। जहां पर मीटिंग की गई थी वहां के संचालक ने तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कार्यालय में भी घुसने से मना कर दिया क्योंकि वह पुलिस के पुख्ता बंदोबस्त थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Cancer, Thalassemia, Homoglobia patients will get monthly pension of Rs 2750 in Haryana
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: yamunanagar, cm manohar lal khattar, districts, cancer, thalassemia, homoglobia, haryana, pension, incurable diseases, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, yamunanagar news, yamunanagar news in hindi, real time yamunanagar city news, real time news, yamunanagar news khas khabar, yamunanagar news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved