यमुना नगर। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था बेहतर की गई है। राजकीय स्कूलों में शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए टैबलेट वितरित किए गए हैं। इसके अलावा स्कूल शिक्षा समिति द्वारा स्कूलों में बेहतरीन कार्य करवाया जा रहा है। विद्यालय में अध्यापकों का कोई भी पद खाली नहीं रहने देंगे। बहुत जल्द ही बीस हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल शुक्रवार को छछरौली, यमुनानगर में हरियाणा शिक्षा निदेशालय के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा समिति के सदस्यों के सम्मान कार्यक्रम में बोल रहे थे।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम में सबसे पहले शिक्षा प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उसकी सराहना भी की। उन्होंने कहा कि ऐसे-ऐसे कार्यक्रमों से काम करने वाले लोगों को ऊर्जा मिलती है तथा वह और अधिक अच्छे कार्य करते हैं। उन्होंने स्कूल शिक्षा समिति के सदस्यों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं। राजकीय स्कूलों को मॉडल स्कूल बना कर प्राईवेट स्कूलों से बेहतर बनाया गया है। अब बच्चे प्राईवेट स्कूलों में नही बल्कि राजकीय मॉडल स्कूलों में पढने की इच्छा जाहिर करते हैं। इन स्कूलों में प्राईवेट स्कूलों से भी ज्यादा सुविधा मिल रही है। बड़ी-बड़ी साईंस लैब, कम्पयूटर लैब, पुस्तकालय, सुुंदर क्लास रूम, शौचालय व पीने के पानी का प्रबंध किया गया है। सभी स्कूलों में सरकार द्वारा बैठने के लिए बैंच भी दिए गए है। राजकीय स्कूल के विद्यार्थियों के दाखिले उनकी काबिलियत पर एनआईआईटी, आईआईटी, एनडीए व अन्य बड़े कोर्सो में हो रहे हैं।
स्कूल शिक्षामंत्री ने कहाकि सरकारी व्यवस्थाएं समाज के सहयोग के बिना कभी सफल नहीं हो पाती तभी हमने अधिकांश जिले से एसएमसी की पूरी टीम को अध्यापकों के साथ मिलकर विद्यालय के विकास हेतु यह अभियान चलाया है। किसी भी उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए निदेशालय के साथ-साथ जिला शिक्षा अधिकारी एवं उनकी पूरी टीम की सराहना की। इसके बाद उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समितियों के सभी सदस्यों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया तथा उनके काम व सक्रियता की प्रशंसा की।
सुप्रिया सुले ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया
चंबल रिवर फ्रंट भ्रष्टाचार का अड्डाः शांति धारीवाल ने बेटे की कमाई का इंतजाम किया-गुंजल
दानिश अली-बिधूड़ी टिप्पणी मामले में नाम घसीटे जाने पर हर्ष वर्धन ने दी सफाई
Daily Horoscope