यमुनानगर। जठलाना थाना क्षेत्र के गांव खजूरी में उस समय हड़कंप मच गया जब इंद्री थाना पुलिस और इंद्री सी आई ए स्टाफ की गाड़ियां गांव खजूरी में दबिश देने पहुंची। पुलिस को गांव में देखकर सभी गांव वासी इकट्ठे हो गए। इंद्री थाना क्षेत्र के गांव चौगामा का रहने वाला एक नाबालिक लड़का आर्यन जठलाना थाना क्षेत्र के गांव खजूरी में उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी के साथ फोन पर बातें करता था । इसकी भनक लड़की के परिजनों को लगी तो लड़की का मामा अन्य लड़कों के साथ मिलकर इंद्री के चौगामा गांव में पहुंचकर उसे आर्यन को वहां से उठा कर ले आए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद किडनैपिंग की खबर फैल गई और पुलिस हरकत में आ गई। इंद्री थाना प्रभारी भगवान ने जानकारी देते हुए बताया की कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि एक नाबालिक लड़के को कुछ लोग दो बाइकों पर उठाकर ले गए हैं और जब मामले की जांच की गई तो लड़के की पिता ने बताया कि पांच लोग दो बाइकों पर मेरे लड़के को उठा कर खजूरी ले गए। इंद्री थाना पुलिस ने सी आई ए पुलिस टीम के साथ मिलकर कार्यवाही करते हुए जठलानना थाना के गांव खजुरी में दबिश दी तो किडनैप हुआ लडका आर्यन खजूरी गांव के एक घर से अपने रिश्तेदारों के यहां से मिला लड़के को घर से उठने के मामले में तीन व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
अपने साथ इंद्री थाने में ले गए दूसरी और लड़के की मां का कहना है कि मेरे बेटे का किडनैप हुआ था जिसको उठाकर उत्तर प्रदेश ले जाने की कोशिश कर रहे किडनैपरों को गांव के ही एक व्यक्ति ने देख लिया और उनकी पहचान कर ली उसके बाद किडनैपर मेरे लड़के को वापस लेकर आ गए। जानकारी देते हुए इंद्री थाना प्रभारी भगवान ने बताया कि किडनैप हुए लड़के आर्यन को ढूंढ लिया है और पुलिस कस्टडी में रख लिया है व तीन व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
बेटी ने प्रेमी को 1 लाख का लालच देकर कराई थी पिता की हत्या, चार अभियुक्त गिरफ्तार, नाबालिग डिटेन
करोड़ों के गबन का मामला: बालवाड़ा सहकारी समिति के व्यवस्थापक और सहायक गिरफ्तार
पैसा देने से इंकार करने पर नशेड़ी बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतारा
Daily Horoscope