सोनीपत। पिछले
साल आरक्षण की मांग को लेकर किये आंदोलन के दौरान गिरफ्तार युवा जाट
रिहाई के बाद रविवार को गोहाना रोड स्थित धर्मशाला में इकट्ठा हुए। अखिल
भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले हुए आंदोलन में यशपाल मलिक की
भूमिका पर सवाल उठाये। सम्मेलन में पहुंचे युवाओं ने सरकार को आड़े हाथों
लेते हुए कहा कि सरकार दोहरी नीति से काम कर रही है। एक तरफ जेल आरक्षण
देना का दिखावा किया जा रहा है। वहीं दूसरी और जेल में बाद युवाओं को रिहा
करने की बात भी कह रही है, लेकिन सच्चाई कोसों दूर है। जेल से बाहर आये
युवकों ने कहा कि सरकार अब भी जाट समुदाय के लोगों को नोटिस भिजवा रही है।
इस मौके पर जाट संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष मूलचंद दहिया, राजेश दहिया,
देवी सिंह छिक्कारा, चंद्रभान, देशवाल, महासिंह, आरएस हुड्डा, धर्मपाल छोत,
सुभाष ढ़ुल, गठवाला खाप से अशोक मलिक, सुबे सिंह समैन, सांगवान खाप प्रधान
सोमबीर सांगवान, फोगाट खाप से रामदास फोगाट, दहिया खाप से कृष्ण दहिया,
खांडा खाप से मा. राजेंद्र,साधुराम, सत्यवान नरवाल, चांदीराम आदि मौजूद
रहे। रविवार को गोहाना रोड स्थिते छोटूराम धर्मशाला में आयोजित
जाट आक्रोश सम्मेलन में अलग-अलग प्रदेश के जाट समुदाय के लोग व नौजवान
पहुंचे।
बोरवेल में गिरा मासूम जिंदगी की जंग हार गया : आर्यन, तुम्हारी मासूमियत हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगी
बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त, कालिंदी कुंज इलाके में की पहचान पत्रों की जांच
भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन तत्व एक - आरिफ मोहम्मद खान
Daily Horoscope