सोनीपत। शराब ठेके को हटवाने के लिए शनिवार सुबह महिलाओं ने एक शराब ठेके पर ताला जड़ दिया और फिर उसके बाहर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। गांव पबसेरा में ग्रामीण शराब ठेके के विरोध में लामबंद हो गए हैं। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने शराब ठेके और मीट की दुकान को गांव से हटाने की प्रशासन से मांग करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि शराब ठेके को गांव में नहीं चलने दिया जाएगा। इस दौरान गांव के चौक पर भी महिलाओं व ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। ग्रामीणों की मांग है कि यूपी की तर्ज पर प्रदेश सरकार काम करें और शराब ठेके व मांस की अवैध दुकानों को बंद कराए।
किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला किया स्थगित, बवाल के बाद पंढेर ने किसानों को वापस बुलाया
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा: डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराई, 6 की मौत, 14 घायल
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope