सोनीपत। सोनीपत के गांव थाना कलां मार्ग स्थित पीर बाबा पर प्रसाद वितरित करने गई महिला को एक युवक ने गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर पैदल ही मौके से भाग गया। मामले का पता लगने पर महिला को खरखौदा के उपमंडल नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिली जानकारी के अनुसार थाना कलां रोड निवासी इंदुबाला उर्फ बेबी (48) वीरवार देर रात करीब सवा सात बजे घर के पास स्थित पीर बाबा पर प्रसाद वितरित करने गई थी। जब वह पीर बाबा पर पूजा कर गली में लोगों को प्रसाद वितरित कर रहीं थी तो उसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा। इससे पहले महिला कुछ समझ पाती युवक ने अचानक पिस्तौल निकालकर उन पर दो गोलियां चलाई। जिसमें एक गोली उनके पेट में जा लगी। गोली लगते ही बेबी जान बचाने को भागकर थाना कलां रोड वार्ड-4 स्थित राजेंद्र के घर में घुस गई। उनके शोर मचाने पर हमलावर पिस्तौल को लहराता हुए मौके से भाग निकला। महिला को लोगों व परिजनों ने अस्पताल में पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार देकर उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। पुलिस महिला के बयान पर कार्रवाई करेगी।इंदुबाला उर्फ बेबी के पास तीन बेटे हैं। जिसमें बड़े बेटे की सालभर पहले ही शादी की है। उनके पति का तीन-चार पहले निधन हो चुका है।
जीत सिंह, एसीपी खरखौदा ने बताया कि महिला को गोली मारने की सूचना मिली थी। घायल को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। उनके बयान दर्ज कर उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। गोली मारने वाले युवक के बारे में इनपुट मिला है। उसका जल्द पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope