चंडीगढ़। हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को सुचारू एवं निर्बाध
बिजली उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने
सोनीपत जिले में दो नए 33 के.वी. सब-स्टेशनों का निर्माण कर उन्हें चालू कर
दिया है। इन सब स्टेशनोंं का निर्माण लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत से किया
गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने आज यहां बताया
कि बिजली सप्लाई को और बेहतर करने के लिए निगम ने सोनीपत जिले के गांव
बुसाना और बरौटा में दो नए 33 के.वी. सब-स्टेशन चालू किए हंै, जिनमें 10-10
एम.वी.ए. के ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। 33 के.वी सब स्टेशन बुसाना से गांव
बुसाना, बोधता, सिरशाद, शिवांका व 33 के.वी. सब स्टेशन बरौटा से गांव
बरौटा, नगर, खेड़ी और गढ़ी के 3 हजार से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित होंंगे।
इसके
साथ ही गत माह में झज्जर के जसौर खेड़ी स्थित 33 केवी सब-स्टेशन की क्षमता
में 3.7 एमवीए की वृद्घि की गई है, जिससे गांव असुधा, जसौर खेड़ी, मिलोठी,
लोहर खेड़ी, खुरमपुर, देखोरा और बराही के 7 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को
लाभ मिलेगा। वहीं, करनाल के कोहांद में मौजूदा 33 केवी सब-स्टेशन की क्षमता
में 5 एमवीए की वृद्घि की गई जिससे गांव कोहांद, गुधा, शेखपुरा और मलिकपुर
के 3600 से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
इन
सभी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को अब लो-वोल्टेज़ जैसी समस्याओं का सामना
नहीं करना पड़ेगा तथा बिजली सप्लाई की विश्वसनीयता एवं निरंतरता में सुधार
होगा। प्रदेश में वर्तमान मांग को देखते हुए पर्याप्त बिजली उपलब्ध है और
उपभोक्ताओं को तय अवधि से अधिक समय के लिए बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि निगम अपने उपभोक्ताओं को पर्याप्त एवं गुणात्मक बिजली
उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है।
राजस्थान के रहने वाले तमिलनाडु कैडर के आईपीएस ने 40 लोगों के तोड़े दांत, मुद्दा गरमाया तो सीएम ने किया सस्पेंड
भारत में कोविड के नए मामले 40 प्रतिशत बढ़े, दिल्ली सरकार ने बुलाई आपात बैठक
छत्रपति संभाजीनगर में गुटों के बीच झड़प, आगजनी व पथराव
Daily Horoscope