सोनीपत। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहाकि सोनीपत में एक लाख घरों से कूड़ा उठाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इससे बिजली औऱ खाद उत्पादन किया जाएगा। घर-घर से कूड़ा उठाने का यह कार्य जारी है। लेकिन इसे और सुदृढ़ किया जाएगा।
डॉ. कमल गुप्ता बुधवार को सोनीपत में घर-घर से कूड़ा उठाने के कार्य का निरीक्षण करने के संबंध में स्थानीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इस दौरान जेबीएम कंपनी ने घर-घर से कूड़ा उठाकर ऊर्जा व खाद उत्पादन करने के कार्य की एक प्रेजेंटेशन भी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके उपरांत मंत्री ने नगर में विभिन्न साइटों का दौरा करते हुए स्वयं हर प्रकार के कार्य का गंभीरता से निरीक्षण किया। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने सोनीपत के बनाए गए कूड़ा एकत्रितकरण व सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग करने के प्लांट का निरीक्षण भी किया। इस दौरान पूर्व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन भी उनके साथ मौजूद ऱही।
गुरपतवंत सिंह पन्नू की राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद छावनी में तब्दील अयोध्या
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर संजय राउत का बयान, वो सिर्फ विपक्षी नेता को रोकेंगे
हेमंत सोरेन घुसपैठियों का रेड कारपेट बिछाकर स्वागत करते हैं, हम उन्हें चुन-चुनकर बाहर करेंगे : अमित शाह
Daily Horoscope