• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जन समस्याओं का प्राथमिकता से करवाएंगे समाधानः मूलचंद शर्मा

People problems will be solved on priority basis: Moolchand Sharma - Sonipat News in Hindi

सोनीपत। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने वर्ष-2024 की जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति सोनीपत की पहली मासिक बैठक में नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए एजेंडा की 14 में से 11 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार में जनहित ही सर्वोपरि है। मुख्यमंत्री लोगों के हित में हैं, जिसमें जनसमस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान करवाया जाना सुनिश्चित किया जाता है। मूलचंद शर्मा आज जिला सोनीपत में आयोजित जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सिंचाई, जन स्वास्थ्य, बिजली, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, राजस्व सहित कई अन्य विभागों की समस्याओं सुनी। एक शिकायत के दौरान उन्होंने सेक्टर-23 की अवैध कालोनी व निर्माण को लेकर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला नगर योजनाकार को कड़े निर्देश दिए कि सोनीपत में एक भी अवैध कालोनी पनपनी नहीं चाहिए। यदि इस प्रकार की कोई सूचना मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
परिवहन मंत्री ने एजेंडा में शामिल शिकायतों की सुनवाई करते हुए एजेंडा की तीन शिकायतों को समीक्षा के लिए जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए लंबित रखा जबकि अन्य शिकायतों की गंभीरता से सुनवाई करते हुए मौके पर ही निपटान करवाया। इस दौरान परिवहन मंत्री ने एजेंडा के अतिरिक्त शिकायत देने वालेे लोगों तथा समिति सदस्यों की शिकायतों का भी मौके पर ही तुरंत समाधान करवाया। साथ ही उन्होंने कहा कि लंबित शिकायतों का भी आगामी बैठक से पहले ही समाधान करवाया जाएगा।
समिति की बैठक उपरांत परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में विपक्षियों के न आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अयोध्या को श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए उसी प्रकार से सजाया जा रहा है, जैसे अयोध्या में भगवान श्री राम 14 वर्ष का वनवास काटकर आये थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-People problems will be solved on priority basis: Moolchand Sharma
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sonepat, transport minister, moolchand sharma, complaints resolution, new year, district public relations and redressal committee, chief minister, manohar lal\s government, public interest, problems priority, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sonipat news, sonipat news in hindi, real time sonipat city news, real time news, sonipat news khas khabar, sonipat news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved