सोनीपत। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक में 12 में से आठ शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। शेष चार शिकायतों के पूर्ण समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देते हुए लंबित रखा।
मूलचंद शर्मा शुक्रवार को सोनीपत में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में विभिन्न विभागों जैसे कि स्वास्थ्य, बिजली, पुलिस व स्थानीय निकाय और कई अन्य विभागों की समस्याओं की सुनवाई की गई।
एजेंडे में शामिल शिकायतों के समाधान उपरांत परिवहन मंत्री ने समिति सदस्यों तथा अन्य लोगों की समस्याओं की सुनवाई भी की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि प्राथमिकता के आधार पर जन समस्याओं की सुनवाई कर समाधान सुनिश्चित किया जाए।
बैठक के पश्चात परिवहन मंत्री ने पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार अब तक की सबसे बेहतरीन सरकार है, जिसने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है। शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है।
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
रतन टाटा की बायोग्राफी : "मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही बनाता हूँ।"
रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक : सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दुख जताया...देखिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरें
Daily Horoscope