सोनीपत। गुरमीत राम रहीम के केस में पुलिस को बडी कामयाबी मिली है। पुलिस ने राम रहीम के बेहद करीबी माने जाने वाले दिलावर इंसा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पिछले 20 दिनों से दिलावर इंसा की तलाश कर रही थी। दिलावर इंसा ही पंचकुला हिंसा का मास्टरमाइंड है। गौरतलब है कि 25 अगस्त को जब गुरमीत राम रहीम को पंचकुला की सीबीआई कोर्ट ने रेप केस में दोषी ठहराया था तो डेरा समर्थक पर उतर आए थे। इस हिंसा को भडकाने का आरोपी दिलावर इंसा ही है। पुलिस ने दिलावर इंसा को सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञातव्य है कि पंचकुला हिंसा में 38 लोगों की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं डेरा समर्थकों ने सैंकडों गाडियों को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस का कहना है कि दिलावर इंसा के इशारों पर ही पंचकुला में हिंसा भडकाई गई थी और इसी हिंसा के बीच उसने और हनीप्रीत ने राम रहीम को भगाने की साजिश भी रची थी लेकिन उनकी साजिश कामयाब नहीं हो पाई। साजिश फेल होने के बाद दिलावर इंसा वहां से फरार हो गया।
दुनिया के ध्रुवीकरण की दिशा नया भारत तय करता है : सीएम योगी
देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, 5 दिसंबर को लेंगे शपथ
संभल का सच बाहर न आए इसलिए पूरी रणनीति के तहत रोका जा रहा है : अवधेश प्रसाद
Daily Horoscope