• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

देश को मजबूत रखना है तो संविधान को भी मजबूत रखना होगा : भूपेंद्र हुड्डा

If the country is to be kept strong then the constitution should also be kept strong: Bhupinder Hooda - Sonipat News in Hindi

-जय भारत सत्याग्रह के तहत संविधान बचाओ रैली में उमड़ा जनसैलाब -लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का संकल्प लेकर कांग्रेस पार्टी ने संघर्ष का बिगुल फूंका सोनीपत। जय भारत सत्याग्रह के तहत सोनीपत के सेक्टर 23 ग्राउंड पर संविधान बचाओ रैली में उमड़े जनसैलाब को देखकर गदगद हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में हाजिरी दर्शाती है कि लोग अब फैसला कर चुके हैं बस इंतजार चुनाव का है। फसल कटाई का पीक सीजन और पारा 42 डिग्री पार चलने के बावजूद हरियाणा के कोने-कोने से पहुंचे लोगों को संबोधित करने से पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंच पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल चढ़ाये और उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि देश के संविधान को बनाने के लिये हमारे बुजुर्गों ने आजादी की लड़ाई लड़ी और कुर्बानी दी। मौजूदा हालात में आज ये सवाल खड़ा हो गया है कि कुछ ताकतें इस संविधान को कमजोर करना चाहती हैं। भाजपा सरकार ने विपक्ष की आवाज़ दबाने के लिये राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान को कमजोर नहीं होने देगी न ही राहुल गांधी की आवाज़ को दबने देगी। संविधान केवल कानूनी दस्तावेज नहीं है सामाजिक और आर्थिक दस्तावेज भी है। अगर देश को मजबूत रखना है तो संविधान को भी मजबूत रखना होगा। हुड्डा ने आवाह्न किया कि आज बाबा साहब की जयंती पर संकल्प लें कि संविधान ने हमें जो अधिकार दिये हैं उनको कमजोर नहीं होने देना है। हुड्डा ने रैली के मंच से ही विपक्ष आपके समक्ष का अगला कार्यक्रम भिवानी में करने का एलान किया।
संविधान बचाओ रैली में सुबह से ही लोग पहुंचना शुरु हो गये थे। ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे उत्साह में चारों दिशाओं से सारे रास्ते सेक्टर 23 के पंडाल की तरफ घूम गये थे। हर तरफ सिर ही सिर दिखायी दे रहे थे। रैली में दो दर्जन से ज्यादा पार्टी विधायक, करीब 50 पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता, कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई समेत सभी फ्रन्टल संगठनों के नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंच का संचालन विधायक गीता भुक्कल ने किया। इस रैली का आयोजन सोनीपत के स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मुनिलाल रंगा द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर लिखी पुस्तक का विमोचन किया गया। इससे पहले सांसद दीपेंद्र हुड्डा जैसे ही मंच पर पहुंचे वहां उपस्थित जनसैलाब ने जोरदार नारों के साथ दोनो हाथ उठाकर उनका अभिवादन किया। इस दौरान अंबेडकर समाज, रविदास समाज, बैकवर्ड समाज, विश्वकर्मा समाज, बाल्मिकी समाज, हरियाणा पिछड़ा वर्ग, सोनीपत अंबेडकर सभा, रविदास सभा, ब्राह्मण समाज, पंजाबी समाज आदि के प्रतिनिधियों ने वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया।
हुड्डा ने अपने मन की टीस जाहिर करते हुए कहा कि 2014 के पहले विकास, प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, किसानों, खिलाड़ियों के मान-सम्मान, गन्ने के भाव, पेंशन में नंबर 1 पर था आज वो हरियाणा विकास में पिछड़ कर 19वें पायदान पर और बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार और कर्जे में नंबर 1 बन गया। कर्ज और देनदारी मिलाकर हरियाणा पर 4 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज हो गया। इन पैसों का सरकार ने क्या किया। स्कूल में मास्टर नहीं, अस्पताल में डॉक्टर नहीं, दफ््तरों में कर्मचारी नहीं हैं। किसान को 4600-4800 प्रति क्विंटल पर सरसों बेचना पड़ा। इसी प्रकार मंडियों में गेहूं की खरीद नहीं हो रही है। सरकार कह रही है कि लस्टर लॉस हो गया, कभी कह रही है कि वैल्यू कट करेंगे। ये सब क्या चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपये पेंशन, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, बैकवर्ड क्लास के लिये क्रीमी लेयर की सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया जायेगा।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव व राज्य सभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने जय भीम के गगनभेदी नारे के साथ बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो।’ बाबा साहब जब चुनाव हार गये तो कांग्रेस पार्टी ने एक सीट खाली कराकर दोबारा बाबा साहब को संसद का सदस्य बनवाया क्योंकि कांग्रेस पार्टी का मानना था कि बाबा साहब के बिना संसद शोभा नहीं देगी। भाजपा झूठ की राजनीति करती है उसके झूठ को पहचानना होगा। उन्होंने भाजपा के दोहरे रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि गुजरात के अमरेली में दलित डॉक्टर को पीटने वाले भाजपा सांसद के लिये अलग कानून और राहुल गांधी के लिये अलग कानून नहीं हो सकता। भाजपा बाबा साहब के बनाये संविधान की हत्या कर रही है। इसके खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षा का जो मूलमंत्र दिया उसी के आधार पर कांग्रेस पार्टी ने शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार, भोजन का अधिकार, अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम जैसे कानून बनाये और समाज के कमजोर, पिछड़े, शोषित व वंचित वर्ग को सशक्त करने का काम किया। बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से सबको बराबरी का अधिकार देने का काम किया और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की। उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर 1949 को जब संविधान को अंगीकृत किया गया तो उस समय आरएसएस और जनसंघ ने न सिर्फ संविधान का विरोध किया बल्कि संविधान की प्रतियां भी जलाई। आज वहीं लोग देश के प्रजातंत्र को भी खतरे में डाल रहे हैं। हमारी संवैधानिक संस्थाओं के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। भाजपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। राहुल गांधी ने जब भारत जोड़ो यात्रा के बाद भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार पर सवाल पूछा तो राजनीतिक षड्यंत्र करके उनकी सदस्यता छीन ली गयी।
हरियाणा में पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार ने एक कलम से 11000 सफाई कर्मियों को लगाने का काम किया। पहली से बारहवीं कक्षा में पढने वाले बच्चों को वजीफा दिया। 3 लाख 92 हजार परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट दिये। गरीब परिवार के बच्चों को सस्ती मेडिकल शिक्षा दिलवायी जिसे प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार ने 50 लाख रुपये कर दिया। ये सरकार गरीब और दलित विरोधी सरकार है। इस सरकार ने गरीब समाज को शिक्षा से वंचित करने के षड्यंत्र के तहत 498 स्कूल बंद कर दिये, करीब 5000 स्कूल मर्ज करा दिये। इस गरीब विरोधी सोच से सावधान रहने की जरुरत है।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सबसे पहले बाबा साहब की जयंती के अवसर पर उनकी सोच को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा जो लोग आज सत्ता में आये हैं वो कहते हैं 75 साल में कुछ नहीं हुआ। इसका जवाब देते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 75 साल में देश का संविधान बना जिसकी बदौलत देश में तरक्की हुई। सारी दुनिया आज हमारे देश की तरफ देखती है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब आपकी सोच पर, पहरा देंगे हम ठोक कर। ये सरकार आज लोकतंत्र पर हमलावर हो गयी है। विपक्ष का जो नेता सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलने की कोशिश करता है उस पर पूरा सरकारी तंत्र हमलावर हो जाता है। विपक्ष की मजबूत आवाज को दबाने के लिये ये सरकार क्या कर रही है वो जनता के सामने है।
उन्होंने कहा कि आज खेत में किसान मजदूर के काम करने का समय है। खेतों में फसल कटाई का काम चल रहा है फिर भी लाखों की तादाद में लोग अपना समर्थन देने आये हैं, लोगों का ये आशीर्वाद रंग लायेगा और हरियाणा में बदलाव लेकर आयेगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने संविधान के जरिये तीन बातें कही। सबसे पहले अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, जीवन जीने की स्वतंत्रता हो, दूसरी आपस में बराबरी हो और तीसरा मूलमंत्र उन्होंने भाईचारे का दिया।
उन्होंने आगे कहा कि आज हरियाणा में खुले भ्रष्टाचार और लूट का तांडव चल रहा है। सत्ता में बैठे लोग पहले किसान के लिये अब न्यायपालिका के लिये अपमानजनक भाषा बोल रहे हैं। ये भाजपा का अहंकार बोल रहा है। दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार को चेताते हुए कहा कि दिल्ली के तीन तरफ हरियाणा लगा है। हम देश के संविधान की हत्या होने नहीं देंगे आज ये संकल्प लेकर जा रहे हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वो हरियाणा के विकास, खुशहाली, छत्तीस बिरादरी के भाईचारे के लिये और जनता के मान-सम्मान के लिये लड़ाई लड़ते रहेंगे, उनका संघर्ष जरुर रंग लायेगा। उन्होंने जनता से पूछा कि इस संघर्ष में उनकी आवाज दबने तो नहीं देंगे। इस पर लोगों ने दोनो हाथ उठाकर साथ देने का भरोसा दिलाया।
अपने संबोधन में दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर सीधा हमला करते हुए हरियाणा को विकास की पटरी से उतारने का आरोप लगाया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा जो हरियाणा 2014 के पहले विकास, प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, किसानों के मान-सम्मान, गन्ने के भाव, पेंशन में नंबर 1 पर था आज वो हरियाणा विकास में पिछड़ कर 19वें पायदान पर और बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार और कर्जे में नंबर 1 बन गया। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा बताए उसने 9 साल में क्या किया। जबकि हुड्डा सरकार के समय हरियाणा के 4 शहरों को मेट्रो से जोड़ा गया, रेल लाइन, थर्मल कारखाना, 6 आईएमटी, 12 विश्वविद्यालय, आईआईएम, आईआईटी, एनआईएफटी, एनसीआई, मेडिकल कॉलेज बने। इसमें उत्तर भारत का एकमात्र बाबा साहब भीमराव अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भी बनाने का काम हुआ। कांग्रेस सरकार के समय 4 लाख गरीब परिवारों को 100 -100 गज के प्लॉट और करीब 3 लाख परिवारों को इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी आवास देने का काम हुआ। हमारी सरकार के समय किसानों के 1600 करोड़ के बिजली बिल, 2200 करोड़ के कोऑपरेटिव कर्जे माफ हुए। जबकि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हर वर्ग को अपमानित करने और प्रताड़ित करने का काम किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-If the country is to be kept strong then the constitution should also be kept strong: Bhupinder Hooda
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sonipat, jai bharat satyagraha, save constitution rally, haryana, former chief minister, leader of opposition, ch bhupendra singh hooda, babasaheb bhimrao ambedkar, mla, geeta bhukkal, state congress in-charge, general secretary, rajya sabha mp, shakti singh gohil, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sonipat news, sonipat news in hindi, real time sonipat city news, real time news, sonipat news khas khabar, sonipat news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved