• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा : कोऑपरेटिव सोसायटी धोखाधड़ी में अभिनेता आलोक नाथ, श्रेयस तलपड़े समेत 13 पर मुकदमा

Haryana: Case filed against actor Alok Nath, Shreyas Talpade and 13 others for cooperative society fraud - Sonipat News in Hindi

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत की मुरथल थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और ठगी के एक मामले में एक बहु-राज्य सहकारी सोसायटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में अभिनेता आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े को भी नामजद किया गया है, जो सोसायटी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में जुड़े थे और इसके प्रचार में शामिल थे। उन पर एफडी और आरडी खातों के माध्यम से करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप है।
सोनीपत जिले के गांव हसनपुर के युवक विपुल ने मध्य प्रदेश के इंदौर में पंजीकृत 'ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड' के मालिकों और अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी, ठगी और अनुबंधों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए डीजीपी को शिकायत दी थी। शिकायत के बाद मामले की जांच एसीपी अजीत सिंह को सौंप दी गई थी और मुरथल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

साल 2016 में मध्य प्रदेश के इंदौर में पंजीकृत इस सोसायटी ने देशभर में अपनी शाखाएं खोलीं और लोगों को एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) और आरडी (आवर्ती जमा) जैसी बचत योजनाओं के तहत निवेश करने का लालच दिया। सोसायटी ने दावा किया कि ये निवेश योजनाएं बेहद लाभकारी हैं और निवेशकों को तय समय पर उनकी परिपक्वता राशि (मैच्योरिटी अमाउंट) का भुगतान किया जाएगा।

सोसायटी ने मल्टी-लेवल मार्केटिंग मॉडल के तहत काम किया, जिसमें लोगों से दूसरों को जोड़ने के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाता था। पीड़ित विपुल ने भी इस नेटवर्क में लगभग एक हजार लोगों को जोड़ा था। शुरुआत में सभी निवेशकों को समय पर लाभ दिया गया, लेकिन 2023 तक स्थिति बदल गई। इसके बाद सोसायटी ने भुगतान बंद कर दिया और इसके अधिकारियों ने "सिस्टम अपग्रेडेशन" का हवाला देते हुए निवेशकों से संपर्क करना बंद कर दिया।

सोसायटी के संचालक, ब्रांड एंबेसडर, और कई अन्य अधिकारियों पर इस ठगी में शामिल होने का आरोप है। मामले में नामजद 13 लोगों में इंदौर के नरेंद्र नेगी, दुबई निवासी समीर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, परिक्षित पारसे, मुंबई निवासी आरके शेट्टी, मुख्य ट्रेनर राजेश टैगोर, संजय मुदगिल, हरियाणा हेड पप्पू शर्मा, चंडीगढ़ निवासी आकाश श्रीवास्तव, चेस्ट ब्रांच अधिकारी रामकंवार झा, पानीपत निवासी शबाबे हुसैन, और ब्रांड एंबेसडर के तौर पर अभिनेता आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े शामिल हैं।

मुरथल थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार एक धोखाधड़ी के मुकदमे में अभिनेता आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े के शामिल होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यह मामला उच्च अधिकारियों द्वारा प्राप्त एक शिकायत के बाद सामने आया, जिसमें धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। जांच उच्च अधिकारियों द्वारा ही की गई। जांच में जो तथ्य सामने आए उनके आधार पर 13 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें दो अभिनेता भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि यह मुकदमा एक कंपनी द्वारा जनता से एफडी और आरडी जैसी योजनाओं के नाम पर पैसे लेने के बाद लोगों को लाभ न देने के संबंध में दर्ज किया गया है। यह कंपनी 2016 में स्थापित की गई थी और इस मामले में सार्वजनिक रूप से लोगों से पैसे लिए गए थे, लेकिन बाद में उन्हें लाभ नहीं दिया गया। दोनों अभिनेता कंपनी के संबंध में शिकायतकर्ता द्वारा नामित किए गए थे और उनकी भूमिका कंपनी के भीतर बताई गई थी। मामले की गहन जांच की जाएगी और जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana: Case filed against actor Alok Nath, Shreyas Talpade and 13 others for cooperative society fraud
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sonipat, haryana, fraud, cheating, actor alok nath, shreyas talpade\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sonipat news, sonipat news in hindi, real time sonipat city news, real time news, sonipat news khas khabar, sonipat news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved