सोनीपत के मुरथल स्थित दीन बंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी में प्राकृतिक कृषि संवाद कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किसानों से किया सीधा संवाद
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उत्पादन के नाम पर जहर खा रहे हैं हम, ऐसे में यूरिया डीएपी व कीटनाशकों को छोडक़र प्राकृतिक खेती अपनाएं - देववर्त राज्यपाल
सोनीपत। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सोनीपत के मुरथल स्थित दीन बंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी में प्राकृतिक कृषि संवाद कार्यक्रम में किसानों के साथ सीधा संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे प्राकृतिक खेती को अपनाएं ताकि भावी पीढ़ियों के लिए शुद्ध जल, भोजन, और हवा सुरक्षित की जा सके।
आचार्य देवव्रत ने बताया कि हम उत्पादन बढ़ाने के चक्कर में खेतों में अत्यधिक रासायनिक खाद और कीटनाशकों का उपयोग कर रहे हैं, जिससे जमीन की उर्वरता कम हो रही है और साथ ही कैंसर, शुगर, और हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ जीवन देना चाहते हैं, तो हमें यूरिया, डीएपी, और कीटनाशकों को छोड़कर प्राकृतिक खेती को अपनाना होगा।
उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाया कि प्राकृतिक खेती से नुकसान होने का डर निराधार है, और इसके कई सफल उदाहरण हरियाणा में भी मौजूद हैं। आचार्य देवव्रत ने बताया कि जिन इलाकों में रासायनिक खाद और कीटनाशकों का अत्यधिक उपयोग होता है, वहां कैंसर के मामलों में तीन गुना वृद्धि देखी जा रही है। उन्होंने भठिंडा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि वहाँ के किसानों द्वारा अत्यधिक कीटनाशकों के प्रयोग के कारण प्रतिदिन एक ट्रेन कैंसर रोगियों को बीकानेर ले जाती है, जिसे "कैंसर ट्रेन" नाम दिया गया है।
यह कार्यक्रम केंद्र और हरियाणा सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के अभियान का हिस्सा था, और इसमें आचार्य देवव्रत ने किसानों के बीच आकर उन्हें प्रेरित करने का प्रयास किया।
हरियाणा विधानसभा चुनाव : भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र,यहां देखें LIVE
नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक : 80 घरों को आग के हवाले किया ,सब कुछ जलकर खाक
बांदीकुई में बोरवेल के पास गड्ढे में गिरी बालिका 17 घंटे बाद सकुशल निकाली गई
Daily Horoscope