• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विकसित भारत बनाने में हर नागरिक अपनी भूमिका तय करें : बिप्लब देब

Every citizen should decide his role in making developed India: Biplab Deb - Sonipat News in Hindi

- बिप्लब देब ने राई के नांगल खुर्द गांव में लिया विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा सोनीपत/ चंडीगढ़। त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री, हरियाणा के प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद बिप्लव देव ने शनिवार को राई विधानसभा के गांव नांगल खुर्द में विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि देश के हर नागरिक को विकसित भारत बनाने में अपनी भूमिका तय करनी है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी गाड़ी से आम जनमानस को जनकल्याण की गारंटी मिल रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ऐसी पहली सरकार है जो घर-घर जाकर लोगों की मांगों को पूर्ण करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। बिप्लव देब ने कहा कि मोदी की गारंटी गाड़ी को गांव-गांव और नगर-नगर का दौरा करते हुए 52 दिनों से अधिक समय व्यतीत हो चुका है। अब लोगों को गारंटी की गाड़ी की प्रतीक्षा रहने लगी है, जिससे उनकी समस्याओं का निदान मौके पर ही मिलता है। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल बधाई के पात्र हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री के प्रयासों को मजबूती देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यही कारण है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाणा अग्रणी स्थान पर बना हुआ है। नंबर-1 स्थान भी हासिल किया है और अब भी पहले तीन स्थानों में बना रहता है।
देब ने कहा कि प्रदेश सरकार की व्यवस्था और जागरूक कार्यक्रम सराहनीय हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि 25 जनवरी को यात्रा के समापन अवसर तक उन लोगों को भी इसमें शामिल किया जाएगा जो किसी कारणवण छूट गए हैं। इस यात्रा का उद्देश्य जन-जन को योजनाओं का लाभ प्रदान करना है।
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कहा कि यह कोई स्वाभाविक प्रक्रिया नहीं है, अपितु यह व्यवस्था प्रधानमंत्री ने बनाई है, जिससे लोगों को अपने काम के लिए सरकारी कार्यालयों में जाने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने जनसेवा और राष्ट्र के विकास को ही सर्वोपरि रखा है। उन्होंने उदाहरण दिया कि अपनी माता के देहांत पर भी प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र के विकास को समर्पित किया। हम बड़े भाग्यशाली हैं कि हमें मोदी जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं। बिप्लब देब ने लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सबको मोदी के मार्ग पर चलने का प्रयास करते हुए राष्ट्र को विकसित बनाने में पूर्ण योगदान देना चाहिए।
इससे पहले सांसद रमेश कौशिक ने हरियाणा प्रभारी बिप्लब देब का अभिनंदन करते हुए उनके नॉर्थ-ईस्ट में संगठन की मजबूती के प्रयासों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के लिए भी केंद्र व प्रदेश सरकार को बधाई दी, जिसके माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इस दौरान राई हलका विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने भी प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यात्रा के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार के साढ़े नौ वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। साथ ही लोगों की मांगों को पूर्ण कर समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है।
आयुष्मान व पैंशन लाभार्थियों को किये कार्ड वितरीत
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों राहुल, रतन सिंह, नफे सिंह, अनू व भतेरी को कार्ड वितरीत किए। साथ ही उन्होंने पैंशन के लाभार्थियों को बीरमती, महाबीर, सुशीला देवी, सुरेश कुमार को भी पैंशन कार्ड प्रदान किये। इनमें ऐसे लाभार्थी शामिल रहे जिन्हें घर बैठे-बिठाये योजनाओं का लाभ मिला। उन्होंने सीधा संवाद करते हुए उनकी बातचीत लोगों से करवाई कि उन्हें किस प्रकार से योजनाओं का फायदा मिला।

स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए दिया प्रोत्साहन

कार्यक्रम के दौरान भाजपा के हरियाणा प्रभारी बिप्लब देब ने विभागीय स्टॉलों का गंभीरता से निरीक्षण किया। उन्होंने अपनी बीपी की जांच भी करवाई। साथ ही उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारिों को प्रोत्साहित किया कि वे संबंधित योजनाओं का पूर्ण लाभ आम जनमानस को दें। इसके लिए लोगों को जागरूक अवश्य करें।
गर्भवती माताओं की गोदभराई के साथ दी शुभकामनाएं
यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि बिप्लब देब ने गर्भवती माताओं की गोदभराई करवाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने माताओं-बहनों-बेटियों को जागरूक किया उनके कल्याण के लिए सरकार ने बहुत-सी योजनाएं लागू की हैं, जिनका पूर्ण लाभ उन्हें उठाना चाहिए।
इस मौके पर सांसद रमेश कौशिक व विधायक मोहनलाल बड़ौली सहित गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी, जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, भाजपा के जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, सुमित्रा चौहान, पूर्व विधायक अनिल ठक्कर, मीना नरवाल, उमेश शर्मा, आजाद सिंह नेहर, रविंद्र्र दिलावर, नंदकिशोर चौहान, निशांत छौक्कर, माईराम कौशिक, सोनिया अग्रवाल, सुनीता लोहचब, जगबीर मलिक, तरूण देवीदास, राजपाल, गोपाल वर्मा, श्रीभगवान, संजय, नरेंद्र आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Every citizen should decide his role in making developed India: Biplab Deb
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sonipat, chandigarh, tripura, former chief minister, haryana in-charge, rajya sabha mp, biplav dev, vikas bharat sankalp yatra, prime minister modi, chief minister manohar lal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sonipat news, sonipat news in hindi, real time sonipat city news, real time news, sonipat news khas khabar, sonipat news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved