• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नौकरियों में पर्ची-खर्ची बंद होने से विचलित हो गई है कांग्रेस : बिप्लब देब

Congress has been distracted from the closure of slip-spending in jobs: Biplab Deb - Sonipat News in Hindi

सोनीपत। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने कहाकि नौकरियों में पर्ची और खर्ची बंद होने से कांग्रेस विचलित हो गई है। हताश और परेशान कांग्रेस अब जनता को बरगलाने के मिशन में जुट गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता जागरूक है और सब जानती है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार को खत्म किया है। देब ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में चलने वाला पर्ची और खर्ची का सिस्टम बंद हो गया है, अब युवाओं को मैरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही है। देब सोनीपत की गोहाना विधानसभा के गांव मोई हुड्डा में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी का सभी पात्र लोगों से लाभ उठाने की अपील भी प्रदेश प्रभारी ने की।
बिप्लब देब ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम लला प्राण प्रतिष्ठा की खुशी दीप जलाकर मनाने के लिए भी आह्वान किया। भाजपा प्रभारी बिप्लब देब ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के कार्यक्रम में आप लोगों के बीच में आना ही पवित्र नदी में स्नान के समान है। देब ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं और देश की जनता भी प्रधानमंत्री को परिवार का मुखिया मानती है। प्रधानमंत्री ने कोरोना काल से लेकर आज तक जो भी अपील की उसे जनता से सहर्ष स्वीकार किया। ये संस्कार हमारी संस्कृति में है, जिसमें हरियाणा बहुत मजबूती के साथ खड़ा हुआ है।
हरियाणा भाजपा प्रभारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है। मोदी ने महिला आरक्षण बिल पारित करवाया, जबकि पहले कांग्रेस द्वारा केवल बातेें ही की जाती थी। मोदी सरकार में हर घर नल से जल पहुंच रहा है। उज्जवला योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को धुंआ से मुक्ति दिलाई। हर घर शौचालय बनवाकर महिलाओं को सम्मान दिया।
बिप्लब देब ने कहा कि आज मोदी की गारंटी वाली वैन ऐसे लोगों के लिए गांव-गांव घूम रही है जो सरकार की योजनाओं से वंचित रह गए। मनोहर सरकार की तारीफ करते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रधानमंत्री का अनुसरण करते हुए प्रदेश को चहुुंमुखी विकास के पथ पर तीव्रता से बढ़ा रहे हैं। विदेश जाने के इच्छुक 10 हजार युवाओं को मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रशिक्षण दिलाकर इजरायल भेजेंगे ताकि वे इजरायल की बेहतर तकनीकें सींख सके।
बिप्लब देब ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मंच पर बुलाया। उपस्थित लोगों ने भी एक स्वर में कहा कि ऐसी जनहितकारी सरकार उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। आज लोगों को घर बैठे हुए ही योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इससे पहले सांसद रमेश कौशिक ने प्रदेश प्रभारी का स्वागत करते हुए लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे संकल्प यात्रा का पूर्ण लाभ उठायें। उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने स्वागत करते हुए विकसित भारत की शपथ दिलाई। साथ ही उन्होंने यात्रा के उद्देश्य व मिल रहे लाभ के साथ आये बदलावों की जानकारी भी विस्तार से दी।
इस मौके पर विधायक मोहनलाल बड़ौली, विधायक निर्मल चौधरी, पूर्व मंत्री कविता जैन, भाजपा के जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना, तीर्थ राणा, योगेश्वर दत्त, रविंद्र दिलावर, योगेशपाल अरोड़ा, आजाद सिंह नेहरा, परमवीर सैनी, सुधीर मलिक, सूरत सिंह, सुनीता लोहचब, फूल खरब, सरपंच पवन, जगदीश भारद्वाज, सीईओ डा. सुशील मलिक, एसडीएम आशीष कुमार आदि अधिकारी-कर्मचारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress has been distracted from the closure of slip-spending in jobs: Biplab Deb
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sonepat, biplab kumar deb, state in-charge, bharatiya janata party, haryana, congress, slippage in jobs, closure of expenses, chief minister manohar lal, slip-and-spend system, congress era, stopped, youth, jobs, merit, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sonipat news, sonipat news in hindi, real time sonipat city news, real time news, sonipat news khas khabar, sonipat news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved