सोनीपत। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार ने गति पकड़ ली है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कांग्रेस अध्यक्ष
सोनिया गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अध्यक्ष चुनने के लिए कांग्रेस पूरे देश में घूमी लेकिन मिला खोदा पहाड़ और निकली चुहिया वो भी मरी हुई। इस बयान के बाद कांग्रेस ने सोमवार को ट्वीट कर खट्टर के बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह 'निम्नस्तरीय' है और भाजपा के 'महिला विरोधी चरित्र' को दिखाता है। इसके अलावा कांग्रेस ने खट्टर से अपने बयान पर माफी की मांग की। वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन राउत ने खट्टर को 'खच्चर' बता डाला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ये लोग सारे देश में घूमने लगे कि कांग्रेस के लिए एक राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाए। घूमते-घूमते इन लोगों ने तीन महीने गुजार दिए और तीन महीने बाद भी कौन बना सोनिया गांधी।
कांग्रेस की बर्बादी पर हार्वर्ड ही नहीं, सभी विश्वविद्यालयों में अध्ययन होगा - पीएम मोदी
तुर्की-सीरिया में भूकंप : सोशल मीडिया में सामने आई कई दिल दहलाने वाली तस्वीरें
पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया..देखे तस्वीरें
Daily Horoscope