सोनीपत। हरियाणा में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत चुनावी मैदान में झोंक रहे हैं। देर रात सोनीपत चुनावी माहौल को परखने और कार्यकर्ताओ की बैठक लेने पहुंचे बीजेपी के राजस्थान के तिजारा से विधायक बाबा बालक नाथ।
उन्होंने कार्यकर्ताओ में जोश भरने का काम किया तो कार्यकर्ताओ को मूलमंत्र दिया कि हमें 5 अक्टूबर तक इस जोश को बनाए रखना है। हमारा हर कार्यकर्ता बीजेपी के पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाता से अपील करेगा। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उनके राज में क्या हुआ पूरे देश को पता है।
बाबा बालकनाथ ने कहा कि 5 अक्टूबर तक जोश के साथ बूथ स्तर तक काम करे कार्यकर्ता। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हरियाणा बीजेपी में टिकट वितरण के बाद नेताओ के बगावती तेवरों पर बोले बाबा बालक नाथ ने कहा कि कमल का फूल एक है और मांगने वाले बहुत। मिलेगा एक को ही, किसी को कोई नाराज़गी नहीं है।
बजरंग पूनिया को धमकी मामले में बोले हुए कहा कि ये जांच का विषय है और भारतीय जांच एजेंसियां इसकी जांच में जुटी है। देश के हर नागरिक की सुरक्षा सरकार का दायित्व है। विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का कांग्रेस में जाना उनका व्यक्तिगत फैसला है।
बीजेपी पर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए बाबा बालकनाथ ने कहा कि भ्रष्टचार, बेरोजगारी कांग्रेस का चुनावी मुद्दा है। उनके राज में कितने भ्रष्टचार हुए जिसके चलते देश विकास नहीं कर पाया। आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे रहा है।
पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर मामले पर भी बोले बाबा बालक नाथ ने कहाकि हमारी जांच एजेंसियां मामले की जांच कर रही है। ये एक मामला मेडिकल कालेज में हुआ तो सामने आ गया। वहां के हर गांव के हालात बहुत खराब है। पूरे देश के साथ साथ वहां की सरकार को भी इसके बारे में सोचना चाहिए।
दिल्ली में आज से 1 जनवरी तक पटाखों पर सरकार ने लगाया बैन
बहराइच में बवाल: हाथों में लाठी-डंडे-तलवार लेकर सड़कों पर उतरे लोग,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, योगी बोले- आरोपियों को नहीं बख्शेंगे
खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने की इस्तीफे की पेशकश
Daily Horoscope