• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भाजपा ने गन्नौर को 10 साल पीछे धकेला, कांग्रेस फिर चलाएगी विकास का पहिया : भूपेंद्र हुड्डा

BJP pushed Ganaur back 10 years, Congress will again turn the wheel of development: Bhupendra Hooda - Sonipat News in Hindi

सोनीपत। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोमवार को गन्नौर से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा का नामांकन करवाने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज मैं पहले दिन नामांकन करवाने निकला हूं और पहले ही दिन अहीरवाल होते हुए पंडित कुलदीप शर्मा के हलके में आया हूं। हर जगह कांग्रेस की जबरदस्त लहर चल रही है। कुलदीप शर्मा के रूप में कांग्रेस ने गन्नौर में एक मजबूत, मेहनती व ईमानदार उम्मीदवार दिया है। बतौर विधायक उन्होंने हमेशा पुरजोर तरीके से इलाके की आवाज उठाई और भविष्य में भी वो अपनी भूमिका को बखूबी निभाएंगे। विधायक रहते हुए कुलदीप शर्मा गन्नौर हलके की समस्याओं व मांगों को लेकर मेरे पास सुबह ही आ जाते थे और सभी मांग पूरी करवाने के बाद ही उठते थे। आप इन्हें यहां से भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजें, आपकी सरकार मैं बनवा दूंगा।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने 10 साल के राज में इलाके को पीछे धकेलने का काम किया है। गन्नौर में एशिया की सबसे बड़ी मंडी बनाने की शुरुआत कांग्रेस ने की थी, लेकिन 10 साल में भी भाजपा इसे पूरा नहीं करवा सकी।
आज भी यह मंडी उसी स्थिति में है, जहां कांग्रेस ने छोड़ी थी। जिस सड़क से आज हम आए हैं, वो कभी कुलदीप शर्मा ने बनवाई थी, लेकिन आज यहां गड्ढों में सड़क सिमटकर रह गई है। बीजेपी ने पूरे प्रदेश की जो दुर्दशा की है, इसके चलते आज अहीरवाल से लेकर पूरे प्रदेश से एक ही आवाज आ रही है- भाजपा जा रही है, कांग्रेस आ रही है। कांग्रेस सरकार बनने पर गन्नौर में एक बार फिर विकास का पहिया तेज गति से आगे बढ़ेगा।
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर 1.20 लाख कच्चे कर्मचारियों को नीति बनाकर रेगुलर किया जाएगा। साथ ही बुजुर्गों को 6000 रुपये पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ, युवाओं को पेपर व योग्यता के आधार पर 2 लाख पक्की नौकरियां, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर और 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ दिया जाएगा। साथ ही बीजेपी सरकार द्वारा लटकाई गई भर्तियों को तीव्रता के साथ पूरा किया जाएगा और सरकार बनते ही पहले साल के भीतर 1 लाख नौकरियां दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP pushed Ganaur back 10 years, Congress will again turn the wheel of development: Bhupendra Hooda
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sonipat, bhupendra singh hooda, former chief minister, leader of opposition, ganaur, nomination, congress candidate, kuldeep sharma, ahirwal, congress wave, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sonipat news, sonipat news in hindi, real time sonipat city news, real time news, sonipat news khas khabar, sonipat news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved