सोनीपत। हरियाणा में भाजपा ने राई विधानसभा सीट से कृष्णा गहलावत और गनौर सीट से देवेन्द्र कौशिक को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की मंगलवार को जारी 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में इनके नाम हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राई विधानसभा सीट से टिकट पाने के बाद कृष्णा गहलावत ने कहा, "मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करती हूं कि यहां से पार्टी ने मुझे मौका दिया है’। पार्टी ने जिस विश्वास से मुझे यहां से उम्मीदवार बनाया है, मैं उन्हें विश्वास दिलाती हूं कि मैं यहां के लोगों के हर काम में सहयोग करूंगी।"
उन्होंने कहा कि भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। इसके करोड़ों कार्यकर्ता हैं। हमारा संगठन काफी मजबूत है। हरियाणा में बीते 10 साल में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में हरियाणा में तेजी से विकास कार्य हुए। नायब सैनी के कार्यकाल में दो माह में भी बहुत कार्य हुए। इस दौरान कई घोषनाएं हुई हैं जिन्हें तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि तीसरी बार सरकार बनने के नाराज किसानों की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा।
गन्नौर उम्मीदवार देवेन्द्र कौशिक ने कहा, "पार्टी ने मुझ पर भरोसा दिखाया है, मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं। विपक्ष का काम आरोप लगाना है। बीते 10 साल में मनोहर लाल की सरकार में कई विकास कार्य हुए। युवाओं को बिना पर्ची के नौकरी दी गई। नायब सिंह सैनी के कार्यकाल में भी विकास कार्य हुए हैं।"
देवेन्द्र कौशिक को गनौर से टिकट मिलने पर दूसरे भाजपा नेता नाराज हो गए हैं। इस पर भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि जो नाराज चल रहे हैं, वह उनका व्यक्तिगत मामला है। हम पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में जा रहे हैं। हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है।
--आईएएनएस
दिल्ली में आज से 1 जनवरी तक पटाखों पर सरकार ने लगाया बैन
बहराइच में बवाल: हाथों में लाठी-डंडे-तलवार लेकर सड़कों पर उतरे लोग,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, योगी बोले- आरोपियों को नहीं बख्शेंगे
खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने की इस्तीफे की पेशकश
Daily Horoscope