सोनीपत। बी.कॉम. ऑनर्स के तृतीय सैमेस्टर में जीवीएम गर्ल्स कालेज की छात्रा दिव्या खन्ना ने 650 में से 591 अंक (90.2 प्रतिशत) लेकर विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। संस्था के प्रधान डा. ओपी परूथी व प्राचार्या डा. ज्योति जुनेजा ने टॉपर सहित टॉप-20 सूची में स्थान बनाने वाली सभी छात्राओं को बधाई दी है।
जीवीएम में बी.कॉम. ऑनर्स की प्राध्यापिका तारिका सेठी ने बताया कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (एमडीयू) ने तृतीय सैमेस्टर के परीक्षा परिणामों की घोषणा की है। इसमें जीवीएम की 12 छात्राओं ने विश्वविद्यालय की टॉप-20 सूची में नाम दर्ज कराया है। यूनिवर्सिटी की टॉपर का खिताब जीवीएम की दिव्या को मिला है।
इसके अलावा जीवीएम की छात्रा मोनिका ने 650 में से 582 (89.54 प्रतिशत) अंक लेकर विश्वविद्यालय स्तर पर द्वितीय स्थान, शुभांगी ने 565 (86.92 प्रतिशत) अंकों के सहारे चौथा, वैशाली ने 559 (86.00 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर 7वां, सहरीन ने 556 (85.54 प्रतिशत) अंक झटकते हुए 8वां, निशा ने 546 (84.00 प्रतिशत) अंक अर्जित करते हुए 10वां स्थान हासिल किया।
जीवीएम की रीना जैन ने 650 में से 545 (83.85 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में 11वां स्थान, सुरभि ने 544 (83.69 प्रतिशत) अंक लेकर 12वां, श्वेता ने 539 (82.92 प्रतिशत) अंकों के सहारे 15वां, संध्या व सोनिया ने 538 (82.77 प्रतिशत) अंक झटककर संयुक्त रूप से 16वां और श्रुति जैन ने 537 (82.62 प्रतिशत) अंक लेते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर 17वां स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्या डा. ज्योति जुनेजा ने विश्वविद्यालय की टॉप-20 सूची में शामिल छात्राओं का कालेज में अभिनंदन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर बी.कॉम. ऑनर्स की प्राध्यापिका तारिका सेठी, प्रीति परूथी, कीर्ति सतीजा, महिमा हुड्डा, पारूल खतरेजा, कामिनी नासा तथा प्रियंका और टीना ने भी सभी छात्राओंं को बधाई दी।
पीएम मोदी ने पुलिस को आधुनिक बनाने, विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ तालमेल की अपील की
हैदराबाद में घर पर फंदे से लटका मिला कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस का शव
बांग्लादेश ने इस्कॉन के 54 सदस्यों को भारत आने से रोका
Daily Horoscope