सोनीपत। आज दिल्ली में चुनाव आयोग प्रेस कांफ्रेंस कर रहा है, जिसके बाद हरियाणा में अटकलों का बाजार गर्म है कि हरियाणा समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को आचार संहिता लागू हो सकती है। इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने कहा कि चुनाव आयोग क्या फैसला लेगा ये देखना होगा। बीजेपी हमेशा से ही एक चुनाव के बाद दूसरे चुनाव के लिए तैयार रहती है और विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हैं।
सावन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की थी। जिस अभियान को लेकर आज सोनीपत के गांव रोलद में दस एकड़ पंचायती जमीन पर ऑक्सिजन बाग लगाने की अनुमति जिला प्रशासन ने दी है और अभियान में हिस्सा लेने पहुंचे बीजेपी के हरियाणा अध्यक्ष और राई से विधायक मोहनलाल बडोली ने मां के नाम एक पेड़ अभियान के तहत पौधारोपण किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में पेड़ों की संख्या बढ़ाने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरुआत की है। आज गांव रोलद में 10 एकड़ जमीन पर ऑक्सीजन बाग लगाने की तैयारी हुई है। हरियाणा में इस सावन में कई लाख पेड़ लगाए गए हैं।
चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस की खबर के बाद हरियाणा के राजनीतिक दलों में चुनावी हलचल पैदा कर दी है और अब सबकी निगाहें चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस पर अटकी हुई है और सब ये इंतजार कर रहे हैं कि कब चुनाव आयोग हरियाणा में चुनावों की घोषणा करे और कब चुनावी राजनीति हरियाणा में और भी तेजी से आगे बढ़े ।
US चुनाव: 235 साल, 15 उपराष्ट्रपति बने राष्ट्रपति, एक भी महिला नहीं, हैरिस बदलेंगी परंपरा
भारत ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए औपचारिक रूप से आशय पत्र भेजा!
जोधपुर ब्यूटीशियन हत्याकांड : गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर सवालों का पहाड़, प्रॉपर्टी डीलर तैयब अंसारी के घर पर छापेमारी
Daily Horoscope