नई दिल्ली। सोनीपत बम ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने आतंकी करीम टुंडा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। ज्ञातव्य है कि सोनीपत कोर्ट ने 1996 में हुए सोनीपत ब्लास्ट मामले में आतंकी करीम टुंडा को सोमवार को दोषी ठहराया था। कोर्ट ने आज करीम टुंडा को इस मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने टुुंडा को आदेश दिया है कि वह सभी पीडितों को 50-50 हजार रुपये दे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ज्ञातव्य है कि सोनीपत में 28 दिसंबर 1996 को दो स्थानों पर बम ब्लास्ट हुए थे। इन बम धमाकों में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने सज्जन सिंह निवासी इंदिरा कॉलोनी के बयानो के आधार पर मामला दर्ज किया था। दिल्ली पुलिस ने आतंकी करीम टुंडा को भारत-नेपाल सीमा से 2013 में गिरफ्तार किया था।
लश्कर का संदिग्ध आतंकी है करीम टुंडा:
शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष, आंसू गैस और केमिकल स्प्रे का किया गया इस्तेमाल
कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर का किया था अपमान : प्रह्लाद जोशी
अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर "आप" के वोट कटवाने का आरोप
Daily Horoscope