सोनीपत।
हरियाणा में गधों की कीमत भैंसे और घोड़ों से भी आगे निकल गई है। सोनीपत
के एक गधे ने कीमत में इन सभी को पीछे छोड़ दिया है। इस गधे की कीमत 10 लाख
रुपए हैं। अभी तक इसके पांच लाख तक की तो कीमत लग चुकी है लेकिन गधे का
मालिक दस लाख से कम बेचने को तैयार नहीं है।
यह गधा सोनीपत के गांव नयाबास के रजनीश के पास है, जो इसकी देखभाल में दिन-रात लगा रहता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रजनीश
ने बताया है कि वह 15 साल पहले इसकी मां को खरीदकर लाया था और इन्हीं के
सहारे अपना जीवन यापन करता है। इससे पहले भी वह 2 से 3 लाख की कीमत के गधे
बेच चुका है। लेकिन इसकी कीमत वह 10 लाख रुपए मांग रहा है और 5 लाख रुपए तक
के खरीदार उनके पास आ चुके हैं। वहीं रोजाना इस पर एक हजार तक का खर्च आता
है। यह रोजाना सुबह 5 किलो चने और एक टाइम पर मीठा खाता है। जिसमें इसको
लड्डू सबसे अधिक पसंद है। वहीं इसे पंजाब, यूपी से देखने के लिए खरीदार आ
चुके हैं।
रजनीश के बेटे सुमित ने बताया है कि वह भी अपने पिता की
इस काम में स्कूल की पढ़ाई के बाद पुरी मदद करता है और इससे ही उनका गुजारा
होता है। वे आने वाले समय में ज्यादा मेहनत कर इससे भी अच्छा गधा तैयार
करेंगे, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए तक होगी।
हरियाणा के किसान जिस तरह
से दिन-प्रतिदिन मेहनत कर अपने दम पर अपने पशुओें का पालन -पोषण कर रहे
हैं, उसके बाद एक बात तो साफ है कि आने वाले समय में प्रदेश पशु पालन में
भी सबसे आगे होगा।
0001 नम्बर 20.70 लाख रुपए में हुआ नीलाम, नम्बरों की नीलामी से आरएलए को मिले 1.92 करोड़
इंदौर में डिजिटल ठगी का नया तरीका, वेडिंग इन्विटेशन कार्ड के नाम पर ठगी
भरतपुर पुलिस का अनोखा कामः खूंखार अपराधी पर रखा 25 पैसे का इनाम, अपराधियों में कैसे होगा कानून का डर
Daily Horoscope