सिरसा। 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम के हॉकी मैदान में फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त आर.के. सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। फाइनल रिहर्सल में भारी संख्या में स्कूली बच्चों, खिलाड़ियों, आमजन, प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढचढकर भाग लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उपायुक्त आर.के. सिंह ने कहा कि योग का अर्थ है जोड़ना। योग स्वस्थ जीवन जीने का विज्ञान है, इसलिए इसे दैनिक जीवन में शामिल किया जाना चाहिए। 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम 21 जून (शुक्रवार) को सुबह 6.00 बजे शहीद भगत सिंह स्टेडियम के हॉकी मैदान में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को योग अवश्य करना चाहिए। आज योग का महत्व पूरी दुनिया जानने लगी है और यह हमें हमारी संस्कृति व संस्कारों से जोड़ने का काम भी करता है। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि वे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और कार्यक्रम की शोभा बढाएं। फाइनल रिहर्सल में योग प्रशिक्षक मांगे राम, योग सहायक निशा, साहिल कुमार ने उपस्थित जनों को योग प्रोटोकाल अभ्यास करवाया।
10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर योग मैराथन का आयोजन किया गया। योग मैराथन को अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने बाल भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मैराथन शहीद भगत सिंह स्टेडियम में सम्पन्न हुई। योग मैराथन में स्कूली बच्चों, खिलाड़ियों, आमजन, प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। उनके हाथों में पट्टियां भी थी जिन पर लिखे करो योग-रहो निरोग, योग जीवन का है सार-इसके बिना सब है बेकार, बीमारियों से नाता तोड़ो-योग से नाता जोड़ो, गांव-गांव में हम जाएंगे-योग की अलख जगाएंगे, सब बीमारियों का एक ही समाधान-योग करो सुबह-शाम, घर-घर हम जाएंगे-सबको योग सिखाएं आदि स्लोगन के माध्यम से लोगों को योग से जुड़ने का संदेश दिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ विवेक भारती, जिला परिषद के सीईओ सुभाष चंद्र, सीएमओ एमके भादू, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ राज कुमार, डीएफओ जगदीश चंद्र, जिला रेडक्रास के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल, वरिष्ठ नागरिक लालचंद गोदारा सहित भारी संख्या में खिलाड़ी, स्कूली बच्चे, आमजन, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने पुलिस को आधुनिक बनाने, विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ तालमेल की अपील की
हैदराबाद में घर पर फंदे से लटका मिला कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस का शव
बांग्लादेश ने इस्कॉन के 54 सदस्यों को भारत आने से रोका
Daily Horoscope