• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नारी न्याय के ज़रिए संगठन को बूथ स्तर से लेकर मज़बूत कर महिलाओं के हितों की लड़ाई लड़ेगी महिला कांग्रेस : संगीता गर्ग

Through Nari Nyay, the Mahila Congress will fight for the interests of women by strengthening the organization from the booth level: Sangeeta Garg - Sirsa News in Hindi

-महिला कांग्रेस की जिला आर्ब्जवर संगीता गर्ग पहुंची सिरसा, महिलाओं से हुई रूबरू सिरसा। महिला कांग्रेस की सिरसा जिला ऑब्जर्वर संगीता गर्ग सिरसा पहुंची और स्थानीय कांग्रेस भवन में महिला कार्यकर्ताओं से रूबरू हुई। यहां पहुंचने पर जिलाध्यक्ष उर्मिल भारद्वाज सहित महिला कांग्रेस की टीम ने उनका भव्य स्वागत किया। महिला कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला ऑब्जर्वर संगीता गर्ग ने कहा कि ऑल इंडिया महिला कांग्रेस अध्यक्ष अल्का लांबा के निर्देशानुसार वे सिरसा पहुंची है, बूथ स्तर से लेकर जिला एवं राज्य स्तर पर संगठन को मज़बूत किया जायेगा तथा विधानसभा चुनावों में महिलाओं की भूमिका सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा हुई है। कुछ समय पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से महिलाओं को झूंझना दिया लेकिन चुनाव लड़ने का अधिकार वर्ष 2029 में मिलेगा। ऐसे में प्रयास होने चाहिए कि महिलाओं को आज चुनाव लड़ने का अधिकार मिले। नारी न्याय के जरिए हर राज्य व हर जिले में जाकर महिलाओं के सम्मान की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला परिवार व समाज की पहली कड़ी होती है, तो वे राजनीति की भी कड़ी होनी चाहिए। महिलाएं एकजुट होकर जिस राजनीतिक दल के साथ लगती है, तो वे दल सत्ता तक पहुंचता है। बीजेपी सरकार की दस साल की अवधि में बेतहाशा बढ़ती महंगाई, शतक पार पेट्रोल डीज़ल के दाम, उच्चतम स्तर पर बेरोज़गारी बढी है । संगीता गर्ग ने कहा कि बीजेपी सरकार महिला और जन विरोधी सरकार है। राजस्थान में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब कहा जाता था कि राजस्थान में महिला अपराध हो रहे है लेकिन अब वहां बीजेपी सरकार है, तो क्या अपराध कम हुए जबकि ना केवल महिला अपितु बाल दुष्कर्म की घटनायें निरन्तर बढ रही है । बीजेपी के लिये महिला सुरक्षा का मुद्दा अब गौण हो गया है । आर्ब्जवर संगीता गर्ग ने सीधे तौर पर कहा कि महिलाओं की विधानसभा चुनाव में भूमिका पर लेकर चर्चा हुई है। कांग्रेस सदैव महिला हितैषी रही है और वे महिलाओं को साथ लेकर आगे बढेगी। इस बैठक में कार्यकारी जिलाध्यक्ष कर्मजीत कौर, सुमित्रा यादव, चांदनी शर्मा, अनुराधा, पुनीता रानी, कुलवंत कौर, सुरिंद्र कौर, जीवी रानी, फूली देवी, सरला ढिल्लो, कृष्णा फौगाट, राजरानी जिंदल, सुमित्रा भाटिया, कमलेश संधू, अंगुरी देवी वर्मा, मीना, ज्योति मेहता, कांता बाई, वीरपाल कौर सहित अन्य महिला कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Through Nari Nyay, the Mahila Congress will fight for the interests of women by strengthening the organization from the booth level: Sangeeta Garg
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sirsa, as per the instructions of mahila congress district observer, sangeeta garg, district president urmil bhardwaj, all india mahila congress president, alka lamba, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sirsa news, sirsa news in hindi, real time sirsa city news, real time news, sirsa news khas khabar, sirsa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved