सिरसा। अखिल भारतीय सेवा संघ की महिला शाखा की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली महिलाओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में लक्ष्मीनारायण संकीर्तन मंडल, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ गु्रप, भारतीय प्रजापति हिरोज आग्रेनाइजेशन व मौज मस्ती गु्रप की अध्यक्ष सुमन वर्मा व उनकी टीम को सम्मानित किया गया। सुमन वर्मा ने कहा कि संस्था न केवल बेटियों के लिए, बल्कि समाज के गरीब व कमजोर तबके के लिए भी भरपूर प्रयास कर रही है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ गु्रप के साथ-साथ उनकी टीम असहाय व गरीब लोगों का सहारा बनकर उनके लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरी हंै। सुमन वर्मा ने कहा कि जहां भी उन्हें सेवा का मौका मिलता है, वे कभी अवसर नहीं चूकती हैं। कार्यक्रम के आयोजकों ने प्रधान सुमन वर्मा व उनकी टीम को सराहनीय कार्यों के लिए बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार से समाजसेवा के इस सिलसिले को लगातार आगे बढ़ाते रहनेके लिए प्रोत्साहित किया। सुमन वर्मा ने भी अखिल भारतीय सेवा संघ महिला शाखा द्वारा सम्मान के लिए आभार जताया। वहीं लक्ष्मीनारायण संकीर्तन मंडल की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह भी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस ऐतिहासिक दिन की बधाई दी। इस अवसर पर डा. पूजा, सविता गोयल, विमला, निंदिया, खुशबू, संजू, सुनीता मकानी, मिक्की, ज्योति, नीरू, सुनीता सेठी, प्रवीन मिढ़ा, वंदना जैन, करूणा जैन सहित सभी टीम सदस्य उपस्थित थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस और उसके साथी आदिवासियों को कभी ऊंचाई पर नहीं देख सकते : पीएम मोदी
ईमानदारी से चुनाव होने पर महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार : राशिद अल्वी
दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल : अरविंद केजरीवाल
Daily Horoscope