सिरसा। ऐलनाबाद विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी, उपमंडल अधिकारी ना. ऐलनाबाद राजेश कुमार व खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष फुटेला के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा आम चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के अभियान को पूरा करने के लिए ऐलनाबाद विधानसभा में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्वीप के मास्टर ट्रेनर प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने बताया कि मतदाताओं को मत के प्रति जागरूक करने के मकसद से बुधवार को जिला प्रशासन के आदेशानुसार राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों ने मतदान जागरूकता अभियान के तहत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके तहत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऐलनाबाद सहित विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम करवाया गया। इसी संदर्भ में एनसीएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल कागदाना में इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने मेहंदी लगा कर 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में नि:स्वार्थ भाव से अपने.अपने मताधिकार का प्रयोग करने का स्लोगन लिखा व इसके साथ ही अन्य नागरिकों को भी ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। स्वीप मास्टर ट्रेनर प्रवक्ता सुरेश शर्मा व एनसीएम विद्यालय के प्राचार्य संजीव पूनियां ने बताया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है व लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाताओं को अपना वोट डालना जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को मत जागरूकता अभियान के तहत प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का वोट अत्यंत कीमती है, इसलिए सभी नागरिक मतदान करने मतदान केंद्र पर जरूर जाएं। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सुभाष जाखड़, प्रबंध निदेशक राजेंद्र टोकसिया, सुनीता जाखड़, राजकुमारी, नीतु, रवि कुमार, गौरव, रविंद्र कुमार, अनिल कुमार सहित सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन में दो फूट : अबू आजमी ने किया ऐलान, MVA से अलग होगी समाजवादी पार्टी
अपहरण कर वसूले 8 लाख रुपये, कॉमेडियन सुनील पाल ने दर्ज कराई FIR
महाराष्ट्र : विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन 173 विधायकों ने ली शपथ
Daily Horoscope