सिरसा। उच्चतर शिक्षा निदेशालय, हरियाणा से प्राप्त निर्देशानुसार राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में एक दिवसीय विशेष पौधारोपण अभियान चलाया गया। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्राचार्य डा. संदीप गोयल के संरक्षण, एनएसएस प्रभारी डा. जीत राम शर्मा व डा. मंजू कंबोज के संयोजन में एनएसएस के स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. संदीप गोयल व एनएसएस प्रभारी डा. जीतराम शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु जहां पौधारोपण वर्तमान की सबसे बड़ी अनिवार्यता है वहीं रोपित किए गए पौधों की निरंतर देखभाल करना भी हमारा परम दायित्व है। उन्होंने पर्यावरण के महत्व को बताते हुए स्वयंसेवकों को निष्ठापूर्वक सेवा भावना से परिपूर्ण होकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपना दायित्व कर्त्तव्यनिष्ठा से निभाए जाने का आह्वान किया। इस से पहले भी इस 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के अंतर्गत एनएसएस प्रभारी डा. जीतराम शर्मा, डा. मंजू कंबोज, डा. बबलेश झोरड़, डा. अमनदीप, प्रो. रमेश सोनी, डा. लखवीर सिंह एवं तबलावादक कर्मवीर कौशिक के मार्गदर्शन में एनएसएस के स्वयंसेवियों द्वारा दो बार में चार सौ से अधिक पौधे रोपित किए जा चुके हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope