सिरसा। सिरसा के पंचायत भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया, ऐलनाबाद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह बेनीवाल, कालांवाली के कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला, और इनेलो विधायक आदित्य चौटाला और अर्जुन चौटाला भी मौजूद रहे। बैठक में सिरसा के उपायुक्त, एडीसी, और अन्य सभी विभागों के अधिकारी शामिल हुए, हालांकि पुलिस विभाग का कोई अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं था, जिससे सांसद कुमारी शैलजा ने नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य की बैठकों में किसी विभाग के अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर वे बैठक नहीं लेंगी।
मीडिया से बातचीत में सांसद कुमारी शैलजा ने बताया कि बैठक में जिला विकास कार्यों और लंबित योजनाओं की समीक्षा की गई। किसानों द्वारा पराली जलाने पर जुर्माना बढ़ाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसान को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, जुर्माना तो अंतिम उपाय है। खाद और बीज की किल्लत पर उन्होंने कहा कि प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा। उन्होंने विधानसभा सत्र में जनहित के मुद्दों को मिलजुल कर उठाने का वादा भी किया। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद पर उनकी संभावित नियुक्ति की खबर को उन्होंने महज अफवाह बताया, साथ ही कहा कि कांग्रेस हाईकमान उचित समय पर सही निर्णय लेगा। शमशेर सिंह गोगी के दीपक बाबरिया पर दिए बयान पर कुमारी शैलजा ने अनभिज्ञता व्यक्त की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कन्नौज बस हादसे पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता का भी ऐलान
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
महाराष्ट्र में असली सियासी खेला तो अब शुरू हुआ है?
Daily Horoscope