• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रोटरी क्लब सिरसा सीनियर ने लगाया देवेंद्र मिगलानी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर

Rotary Club Sirsa Senior organised a blood donation camp on Devendra Miglanis birthday - Sirsa News in Hindi

सिरसा। रोटरी क्लब सिरसा सीनियर की ओर से तथा सिटी फोटोस्टेट व वेबकॉम के सहयोग से बुधवार को क्लब के वरिष्ठ सदस्य देवेंद्र मिगलानी के जन्मदिन पर फोटोस्टेट प्रतिष्ठान के सामने रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें सिटी फोटोस्टेट के संचालक प्रवीण कुमार, राजेंद्र कुमार सहित 40 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में मुख्यातिथि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. राजेश बंसल थे जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ. वेद बेनीवाल थे। इस दौरान शिवशक्ति ब्लड बैंक की टीम ने अपने इंचार्ज डॉ. आरएम अरोड़ा की देखरेख में रक्त एकत्रण किया। रक्तदान करने वालों में दो महिलाएं अदिति मोंगा व सिमरन भी थी। इस मौके पर रोटरी क्लब के तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों ने देवेंद्र मिगलानी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। सभी ने एकस्वर में कहा कि देवेंद्र मिगलानी सामाजिक सेवाओं में अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे हैं और उनसे नवोदित सभी उनसे प्रेरणा ले रहे हैं जो सामाजिक क्षेत्र में उत्थान का प्रतिबिंब है। रोटरी क्लब ने कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि डॉ. राजेश बंसल व विशिष्ट अतिथि डॉ. वेद बेनीवाल को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ. राजेश बंसल ने रोटरी क्लब द्वारा लगाए गए इस प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर से उन सभी जरूरतमंदों को मदद मिलती है जो रक्त की जरूरत होती है। क्लब के प्रधान विष्णु सिंगला ने भी सभी को आश्वस्त किया कि क्लब भविष्य में भी समाजोपयोगी कार्यों को तरजीह देता रहेगा। शिविर को सफल बनाने वालों में क्लब के प्रधान विष्णु सिंगला, सचिव राजेश खट्टर, सहायक गवर्नर सुरेश गोयल, पूर्व गवर्नर डॉ. सुभाष नरूला, पशुपालन विभाग के पूर्व उपनिदेशक डॉ. विद्यासागर बंसल, जिला गवर्नर 2025-26 भूपेश मेहता, सुरेश पाहुजा, रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान रिछपाल पंधु, राजेश फुटेला, डॉ. राजेंद्र वधवा, गोपाल बंसल, मोहित भारती, अनिल कामरा, बलदेव दावड़ा, मुनीष मेहता, प्रवीण चावला, अमित केडिया, हरीश तनेजा, विपिन बंसल, सुखविंद्र दुग्गल, जगसीर मालवा, अमित महेश्वरी, विपिन कंबोज, दिनेश टांटिया, प्रवीण चावला, अमित चुघ, डॉ. मोहर सिंह, नरेंद्र कटारिया, नरेंद्र मोंगा, डॉ. गुरकमल मान, अमित बंसल, मनोहरलाल लूथरा, राजकुमार मेहता, देवानंद नरूला, पवन सिंगला, सिटी फोटोस्टेट व वेबकॉम के सभी कर्मचारियों का योगदान रहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rotary Club Sirsa Senior organised a blood donation camp on Devendra Miglanis birthday
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sirsa, rotary club, blood donation camp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sirsa news, sirsa news in hindi, real time sirsa city news, real time news, sirsa news khas khabar, sirsa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved