सिरसा। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज के निर्देशों के बाद सिरसा में रोडवेज विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। बिना वर्दी में पाए जाने वाले चालक और परिचालकों पर चालान काटे जा रहे हैं, और निजी ढाबों पर बसों को रोकने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। इसके साथ ही, बिना परमिट चलने वाली निजी और सरकारी बसों पर भी कार्रवाई की जा रही है। सिरसा रोडवेज महाप्रबंधक अजय दलाल ने बताया कि अब तक कुल 14 चालान किए गए हैं।
यात्रियों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि वर्दी में चालक और परिचालक होने से उनकी पहचान आसान हो जाती है, जिससे वे निर्भीक और सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं। उन्होंने परिवहन मंत्री और सरकार का आभार जताया और निजी ढाबों पर बसों के रुकने पर रोक के फैसले की भी सराहना की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर परिचालक मनदीप और प्रदीप ने वर्दी पहनने को गर्व का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि वर्दी हमारी पहचान है और इससे यात्रियों को भी सहूलियत मिलती है, जिससे वे हमें आसानी से पहचान सकते हैं।
सिरसा रोडवेज महाप्रबंधक अजय दलाल और ट्रैफिक इंचार्ज राकेश कंबोज ने मीडिया को बताया कि परिवहन मंत्री के आदेशों के बाद रोडवेज विभाग की टीमें सतर्कता से काम कर रही हैं और नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही हैं।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope