सिरसा। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। लोगों को यह नौबत ही न आए कि उन्हें अपनी शिकायतों को समिति में रखना पड़े। इसलिए अधिकारी अपने स्तर पर ही आमजन की शिकायतों के समाधान का प्रयास करें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दलाल मंगलवार को सिरसा में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में बोल रहे थे। इस दौरान उनके सामने 15 शिकायतें रखी गई, जिनमें से 12 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।
गांव बकरियांवाली की कविता रानी ने शिकायत की कि किसी ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से लोन ले लिया। इस पर संज्ञान लेते हुए जेपी दलाल ने पुलिस को निर्देश दिए कि फर्जी हस्ताक्षर करके लोन लेने के मामले में बैंक से रिकॉर्ड तलब किया जाए। कोई भी बैंक अधिकारी या कर्मचारी जो भी दोषी पाया जाता है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
राइट टू सर्विस के तहत हो इंतकाल दर्जः
कृषि मंत्री ने देरी से इंतकाल दर्ज किए जाने संबंधी शिकायत की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी इंतकाल राइट टू सर्विस एक्ट के तहत दर्ज किए जाएं। उन्होंने रानियां इंतकाल मामले में संबंधित के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। दलाल ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि पानी की टेस्टिंग कर रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत की जाए। इसी प्रकार, मंडी डबवाली निवासी महिलाओं की मांग पर रिहायशी एरिया से शराब ठेका हटवाने बारे कृषि मंत्री ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए थे। बैठक में विभाग की ओर से बताया गया कि समस्या का समाधान कर दिया गया है।
ओडिशा ट्रेन हादसा: मरने वालों की संख्या 261 पहुंची, पीएम मोदी दुर्घटना स्थल के लिए रवाना
बीमार पत्नी से मिले मनीष सिसोदिया
ओडिशा ट्रेन हादसा: फंसे हुए यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन चेन्नई के लिए रवाना
Daily Horoscope