सिरसा। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप रातुसरिया ने प्रेस बयान में कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को देश की जागरूक जनता एक बार फिर अपने समर्थन से पंख लगाने का काम करेगी। जार बयान में रातुसरिया ने कहा कि पीएम की दूरदर्शी सोच व नेतृत्व क्षमता का देश ही नहीं, पूरे विश्व में डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने करोड़ों देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए कल्याणकारी नीतियों से जनता को लाभांवित किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रातुसरिया ने कहा कि घर-घर तक प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए। उन्होंने कहा कि पीएम की प्राथमिकता में स्वच्छता अभियान, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और मुद्रालोन आदि योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया गया, जिससे हर जरूरतमंद व्यक्ति को इन सभी योजनाओं का लाभ मिला।
रातुसरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बार 400 पार का लक्ष्य दिया है, जिसे हम सभी को मिलकर पूरा करना है और देश को तरक्की की नई बुलंदियों पर लेकर जाना है। उन्होंने जनमानस से आह्वान किया कि वे 25 मई के दिन मतदान करने अवश्य जाएं।
करनाल में थार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को लगभग एक किलोमीटर तक घसीटा
स्पेन में बाढ़ से कम से कम 205 लोगों की मौत, पीएम सांचेज ने किया पूरे सहयोग का वादा
पेंटागन ने की मध्य पूर्व क्षेत्र में नई तैनाती की घोषणा
Daily Horoscope