सिरसा। हरियाणा पुलिस द्वारा मादक
पदार्थ तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सिरसा में पुलिस
ने शराब से लदे एक कैंटर को बरामद कर 991 पेटी देसी, अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद की
है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता
ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया
है और एक फोर्ड फीगो कार भी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान संदीप
निवासी बनवाला जिला सिरसा, राजेश, जगदीश निवासियान सदलपुर हिसार व नरेश कुमार निवासी
छोटा पीरेरा जिला गया बिहार के रूप में हुई है।
पुलिस ने शराब, कैंटर व कार
को कब्जे में लेकर पकड़े गए लोगों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिंता की धारा 420, 467,
468, 471, 120बी व आबकारी अधिनियम के तहत थाना डिंग में अभियोग दर्ज कर दिया है। प्रारंभिक
जांच में यह भी पता चला है कि शराब भिवानी से लाई गई है और उसे तस्करी के लिए डबवाली
क्षेत्र में ले जाया जाना था।
खालिस्तानी आतंकवादियों, समूहों के खिलाफ एनआईए की देशव्यापी छापेमारी
एशियाई खेल : चौथे दिन शूटिंंग में भारत को एक गोल्ड, एक सिल्वर
गौरव गोगोई ने असम के सीएम की पत्नी के खिलाफ आरोपों में पीएम से हस्तक्षेप की मांग की
Daily Horoscope