• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हमारे कर्म ही हमारा धर्म होना चाहिए: प्रो. गणेशीलाल

Our deeds should be our religion: Prof. Ganeshilal - Sirsa News in Hindi

सिरसा। महाराज अग्रसैन की जयंति पर अंबेडकर चौक स्थित महाराजा अग्रसैन पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अग्रवाल सभा रजि. (2846) के प्रधान जेपी गुप्ता ने की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने शिरकत की। उनके साथ उनके सुपुत्र मनीष सिंगला भी मौजूद थे। सर्वप्रथम महाराज अग्रसैन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद पार्क परिसर में हवन यज्ञ किया गया, जिसमें समाज के गणमान्यजनों ने आहूति डालकर पुण्य कमाया। इस मौके पर प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि पूरे विश्व में इस छोटे से ग्रह के ऊपर पांच हजार वर्षों से लेकर आज तक जितने भी चक्रवर्ती सम्राट रहे हैं, उनमें केवल मात्र अगर याद करने लायक हैं, तो वो महाराजा अग्रसेन हैं या चंद्रगुप्त विक्रमादित्य हैं। महाराजा अग्रसैन को भी याद इसलिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो हम कर्म करते हैं, उसको धर्म मानना चाहिए। इस अवसर पर जेपी गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसैन की जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें श्रद्धालुओं ने आस्था जताते हुए बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि हम सभी को महाराजा अग्रसैन महाराज की पावन शिक्षाओं पर अमल करते हुए एकजुट रहते हुए आगे बढऩा चाहिए। हम सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए, ताकि हम समाज में भाईचारा और एकता को बढ़ावा दे सकें। महालक्ष्मी जी की कृपा हम सभी पर बनी रहे और सभी 36 बिरादरियां मिलजुल कर आगे बढ़ें। इसके बाद लंगर भंडारा लगाया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर नीरज बंसल, दीपक गोयल, सुभाष, राजेंद्र गनेरीवाला, पवन जिंदल, अमित गुप्ता, मनीष गुप्ता, गौरव जिंदल, अंजनी बांसल, सुभाष शेरपुरा, कृष्ण, प्रेम, देवराज मोयल, योगेश गर्ग सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Our deeds should be our religion: Prof. Ganeshilal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sirsa, maharaj agrasen jayanti, odisha, former governor prof ganeshilal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sirsa news, sirsa news in hindi, real time sirsa city news, real time news, sirsa news khas khabar, sirsa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved